लखनऊ, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या मामले में उत्तर प्रदेश की राजधानी के इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन एवं मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली का बुधवार को एक बयान आया है. उन्हाेंने केन्द्र सरकार से इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है.
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है, उसकी हम लोग सख्त अल्फाज़ में मजम्मत (निंदा) करते हैं. जो बेकसूर लोग मारे गए, उनके ग़म में हम बराबर के शरीक हैं. दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनाें के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. जाे लाेग घायल हैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना है.
उन्हाेंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले से देश का मुसलमान और हर वर्ग का व्यक्ति आहत है. इसके लिए लखनऊ में इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया में विशेष दुआ की गयी. मेरी जम्मू-कश्मीर की आवाम से अपील है कि वह अमन बनाएं रखें और दहशतगर्दी को जड़ से खत्म करने में अपनी भूमिका को निभाएं.
——————-
/ श.चन्द्र
You may also like
पहलगाम हमले की टाइमिंग और पीएम मोदी के सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ने पर क्या कह रहे हैं जानकार
Deoria Bypass: यातायात को आसान बनाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम
मुसलमान भी बन गई, सेक्स भी कर लिया फिर भी धोखा दे गया अब्दुल, जैसे ही और लड़की से बनाने लगा संबंध खाई में फेंक आया ♩
गर्मी में AC का बिल सता रहा है? इन आसान तरीकों से करें बिजली की बचत!
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, निर्दोष नागरिकों पर बर्बर हमला