गौतम बुद्ध नगर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिवाली से पहले पुलिस ने अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज की है. नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने Monday को एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो बिना अनुमति विभिन्न कंपनियों के पटाखे बेच रहा था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में करीब ढाई लाख रुपए कीमत की आतिशबाजी बरामद की है.
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह ने बताया कि Monday को लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और बीट पुलिसिंग टीम की मदद से बैक्शन अस्पताल के पास एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका गया. तलाशी के दौरान उसके पास से 30 गत्ते के कार्टून मिले. जिनमें विभिन्न कंपनियों के पटाखे भरे हुए थे. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू (26) निवासी मोहल्ला लक्ष्मीनगर कस्बा दादरी बताया. आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस या अनुमति के अवैध रूप से पटाखों की बिक्री कर रहा था. उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बरामदगी में 30 गत्ते के कार्टून मिले हैं. जिनमें अलग-अलग कंपनियों के आतिशबाजी के सामान जैसे अनार, चकरी, बम, फुलझड़ी आदि शामिल हैं. आरोपी पटाखों को कहां से खरीदकर लाया था. इसकी जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
फिरोजाबाद : सिरसागंज पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
Weather Update: दीपावली पर मौसम रहेगा साफ, तापमान में उतार चढ़ाव जारी, गुलाबी सर्दी का असर शुरू
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुशल संगठनकर्ता दत्तोपंत ठेंगड़ी को पुण्यतिथि और स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल को जयंती पर किया नमन
BSNL का ₹247 वाला वैलिडिटी प्लान: 50GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बेहतरीन ऑफर
बिहार में जेडीयू का 'बड़े भाई' का दर्जा छिन गया, एनडीए के सीट शेयरिंग फ़ॉर्मूले की ये है पूरी कहानी