जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran). कोटा शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग किराना दुकानदार की हत्या और लूटपाट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. घटना के आठ दिन बाद पुलिस ने लगातार प्रयास और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर मुख्य आरोपी को ढाढ़ देवी नहर के जंगल से गिरफ्तार कर लिया.
जिला Superintendent of Police तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र बैरवा (35) निवासी गुलाब बाड़ी, रायपुरा, नशे का आदी है और पुताई का काम करता है.
29 सितंबर को बद्रीबाई निवासी गुलाबबाड़ी रायपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके पति बाबूलाल (70) पर जानलेवा हमला किया. आरोपी ने इमामदस्ते के मूसल से बाबूलाल के सिर और शरीर पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी ने घर का ताला तोड़कर संदूक से लगभग 50 हजार रुपये नकद, ड्राइविंग लाइसेंस और जन आधार कार्ड चोरी कर लिया.
गंभीर चोटों के कारण बाबूलाल ने 2 अक्टूबर को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हत्या और लूट की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त Superintendent of Police दिलीप सैनी, वृत्ताधिकारी लोकेन्द्र पालीवाल और थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गईं.
मुल्जिम मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करता था, जिससे उसकी तलाश चुनौतीपूर्ण रही. पुलिस ने वडोदरा, जयपुर, बांरा और मथुरा सहित विभिन्न स्थानों पर 1000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपनी मां से मिलने कोटा आया है. पुलिस ने जाल बिछाया, लेकिन आरोपी ढाढ़ देवी के जंगलों की ओर भाग गया.
एसएचओ जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीछा किया. आरोपी को घेरने पर वह नहर में कूद गया. कांस्टेबल धर्मेन्द्र ने साहस दिखाते हुए नहर में छलांग लगाई और आरोपी को पकड़ लिया. इस दौरान दोनों को चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया.
हत्या का कारण
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी सुरेन्द्र बैरवा ने कबूल किया कि वह शराब के नशे में था और पुताई के काम से उसका नशे का खर्च पूरा नहीं हो रहा था. 29 सितंबर को उसने बाबूलाल को दुकान पर अकेला देखा और चोरी की नीयत से मूसल से हमला कर दिया.
आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी एक्साइज एक्ट, आर्म्स एक्ट और चोरी के कुल 5 मामले उद्योग नगर थाने में दर्ज हैं.
You may also like
रोहित शर्मा के मिलने इस दिन भारत आएंगे विराट कोहली, फिर साथ होंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना, हुआ बड़ा खुलासा
पीएम मोदी के बयान पर पी चिदंबरम की प्रतिक्रिया, कहा-'मेरे नाम से गढ़े गए शब्द पूरी तरह गलत'
नया जोड़ी हरिहरन-अर्जुन ने ज़ोरदार शुरुआत की है। यह नई जोड़ी, हरिहरन और अर्जुन, ने आते ही धूम मचा दी है। उन्होंने अपने काम से सबको प्रभावित किया है। यह जोड़ी बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रही है। वे अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी शुरुआत बहुत अच्छी रही है। उन्होंने आते ही सबको चौंका दिया है।
PM योजना की APK फाइल भेज खाते से निकाले पौने 3 लाख रुपये
EPFO, ESIC, e-श्रम और NCS को जोड़ा जाएगा