अगली ख़बर
Newszop

रातों-रात खेत में कर दिया अवैध मजार का निर्माण, पुलिस ने हटवाया

Send Push

बिजनौर, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh में जनपद बिजनौर के एक गांव में रहने वाले किसान के खेत पर विशेष समुदाय के लोगों ने रातों रात मजार बना दिया. किसान और ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध मजार को हटवाया. सुरक्षा की दृष्टि से गांव में फोर्स तैनात की गई है.

एएसपी सिटी डॉ0 कृष्ण गोपाल ने बताया कि थाना नांगल सोती क्षेत्र के गांव अभिपुरा में रहने वाले किसान नरेश कुमार का खेत गांव के जंगल में है. वह अपने खेतों पर कई दिन से गए नहीं थे. Saturday को जब वह अपने खेत पहुंचे तो देखा कि किनारे छोर पर एक अवैध मजार का निर्माण हो चुका है. उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दी. खबर आग की तरह फैलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. सूचना पर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और वहां के हालातों के बारे में सीनियर अधिकारियों को जानकारी दी. मौके पर एसपी सिटी, सीओ सिटी, नायब तहसीलदार, लेखपाल, थानाध्यक्ष सत्येंद्र मलिक फोर्स के साथ पहुंच गये. पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अवैध निर्माण को तत्काल हटवाया. सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात कर दी गई है.

एएसपी ने बताया कि एक किसान के खेत में अवैध रूप से मजार का निर्माण कराया गया था. निर्माण को पुराना दिखाने के लिए रातों-रात रंगाई-पुताई भी करके आसपास फूल के पौधे लगाए गए. टीन शेड डालकर दान पात्र भी लगा दिया गया था. किसान की शिकायत पर मामला संज्ञान में लेकर अवैध निर्माण हटाया गया है. आरोपितों की तलाश में टीमें तैनात की गई है. —————–

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें