रांची, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), मुख्यालय के गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा और निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. इस दौरान सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और ऊर्जा सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली.
इस दौरान निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस एक भारत की परिकल्पना की थी, उसे साकार करने की दिशा में हम सभी को समर्पण और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए. सीसीएल परिवार देश की ऊर्जा सुरक्षा के माध्यम से उसी भावना को आगे बढ़ा रहा है.
वहीं निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन अनुशासन, एकता और कर्मनिष्ठा का प्रतीक है. हम सभी कर्मचारियों को उनके आदर्शों को अपने कार्यक्षेत्र में अपनाकर संगठन और राष्ट्र दोनों के विकास में योगदान देना चाहिए.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सीसीएल परिवार के अधिकारी और कर्मचारियों ने सरदार पटेल के अदम्य साहस, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नमन किया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

पाकिस्तान नौसेना का नया नोटम भारत के NOTAM से ओवरलैप, क्या अरब सागर में है टकराव की आशंका? सर क्रीक के पास हलचल तेज

पत्नी, एक पड़ोसी और दो लाशें... OTT पर रिलीज हुई सोहम शाह और नुसरत भरूचा की यह फिल्म, जानिए कब और कहां देखें

एसआईआर जैसी व्यवस्थाएं लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बनाती हैं पारदर्शी, रुकावट नहीं डालनी चाहिए: संजय निषाद

राज्योत्सव के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन, मंत्री टंकराम वर्मा होंगे मुख्य अतिथि

बागपत के एडीओ सुधीर गुप्ता की हृदय गति रुकने से मौत





