चंडीगढ़, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा के साथ संयुक्त बैठक से पहले पंजाब सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक बुला ली है। इस बैठक में पंजाब सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर मंथन कर रही है।
पंजाब और हरियाणा के बीच लंबे समय से एसवाईएल को लेकर विवाद चल रहा है। केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने हालही में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर संयुक्त बैठक में शामिल होने के लिए कहा था। सूत्रों की मानें तो यह संयुक्त बैठक 9 जुलाई को दिल्ली में होगी। उससे पहले शनिवार को पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी करके सात जुलाई को चंडीगढ़ में मंत्रिमंडल की बैठक बुला ली है। इस बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र के साथ होने वाली बैठक के संबंध में अपने सहयोगियों से चर्चा की जाएगी।
पंजाब में चर्चा है कि केंद्र सरकार इस संयुक्त बैठक में पंजाब को सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करने के लिए कह सकती है। जिसके चलते सरकार 10 व 11 जुलाई 2025 को एक विशेष विधानसभा सत्र बुला सकती है। सोमवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ड्रग तस्करी के मुद्दे पर भी कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
Bihar: बिहटा में बंदरों के आतंक से पूरा गांव घर में बंद होने को मजबूर! कई परिवारों ने बाल- बच्चों के साथ खाली किया मकान, जानें
जहां छक्के-चौके उड़ाने थे वहां मेडन ओवर खेले, रविंद्र जडेजा की समझ पर ही खड़े होने लगे सवाल
मध्य प्रदेश : कटनी जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
'आपसे प्यार करती हूं और बहुत याद करती हूं', मां को याद कर भावुक हुईं दिव्या खोसला
अमरोहा: प्लॉट बेचने पर विवाद, शिक्षामित्र पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, पति पर एफआईआर