नई दिल्ली, 26 मई . उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं डॉ. सुदेश धनखड़ आज मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे.उपराष्ट्रपति कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. कृषि उद्योग समागम का मकसद कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने, खाद्य प्रसंस्करण में निवेश आकर्षित करने और किसानों को बेहतर बाजार से जोड़ने के लिए किया गया है. भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को शनिवार को अपनी विज्ञप्ति में साझा किया.
मध्य प्रदेश में वर्ष 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इन्वेस्ट मध्य प्रदेश के तहत अनंत संभावनाओं के दृष्टिगत नरसिंहपुर में यह आयोजन किया गया है. उपराष्ट्रपति धनखड़ समागम का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, उद्योगपति, किसान, आमजन आदि मौजूद रहेंगे.
मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, कृषि उद्योग समागम 2025 का आयोजन राज्य में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने, खाद्य प्रसंस्करण में निवेश आकर्षित करने और किसानों को बेहतर बाजार से जोड़ने के लिए किया गया है. यह समागम उद्योगपतियों, कृषक उत्पादक संगठनों एवं नीति निर्माताओं के बीच संवाद, नीति प्रस्तुति एवं सहयोग के अवसर प्रदान करेगा. कार्यक्रम में उद्योग इकाइयों का शिलान्यास एवं लोकार्पण होगा. साथ ही उद्योगपतियों को भूमि आवंटन पत्र एवं आशय पत्र प्रदान किए जाएंगे.
राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने, खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. राज्य का किसान सम्पन्न होगा तो प्रदेश और देश भी समृद्ध होगा. राज्य सरकार युवा, महिला और किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. समागम में आधुनिक कृषि तकनीकों और उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. साथ ही कृषि के साथ खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी और पशुपालन से संबंधित जानकारी दी जाएगी.
—————
/ मुकुंद
You may also like
आईआईटी कानपुर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी ही नहीं बल्कि समाजिक जिम्मेदारियों को भी बढ़ावा : प्रो. ब्रज भूषण
सड़क हादसे में बाइक सवार दादा व पोती की मौत, एक पोती गंभीर वाराणसी रेफर
दोहरे हत्याकांड के दो हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी
साध्वी ऋतम्भरा का जीवन सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का अद्भुत उदाहरण : मुख्यमंत्री
गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी दलों ने संसद अवरुद्ध किया