Next Story
Newszop

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया, जडेजा की जुझारू पारी भी न बचा सकी हार

Send Push

– साल 2018 के बाद पहली बार लॉर्ड्स पर भारत से जीता इंग्लैंड

लंदन, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में खेले गये चौथे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हरा दिया है। भारतीय टीम को मिला 193 रनों का छोटा लक्ष्य भी तब पहाड़नुमा हो गया, जब इंग्लैंड के गेंदबाजों ने संयम और आक्रामकता का मिश्रण दिखाते हुए मेहमान टीम को 170 रन पर चित कर दिया। इस हार के साथ इंग्लैंड ने 2018 के बाद पहली बार लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत दर्ज की। वहीं, भारत लॉर्ड्स में पांचवी बार पीछा करते हुए हारा है।

मैच की पहली दोनों पारियों में भारत और इंग्लैंड ने 387-387 रन बनाए, जिससे मुकाबला पूरी तरह बराबरी पर था। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 192 रन बनाए, जो दिखने में छोटा स्कोर था लेकिन लॉर्ड्स की पिच पर चेज करना हमेशा से मुश्किल रहा है, और इस बार भी इतिहास दोहराया गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके। करुण नायर, जिनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान शुभमन गिल का बल्ला फिर नाकाम रहा, उन्होंने दोनों पारियों में 16 और 6 रन बनाए। एक समय भारत का स्कोर था 82/7, और जीत के लिए 111 रन की जरूरत थी। तब रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और 61 रनों की साहसिक पारी खेली।

हालांकि जडेजा को निचले क्रम से विकेट बचाने में काफी हदतक मदद मिली। नितीश कुमार रेड्डी ने 13 अहम रन जोड़े और जडेजा के साथ मिलकर 30 रन की साझेदारी की। फिर जसप्रीत बुमराह ने 54 गेंदों का सामना कर पांच रन बनाए। आखिरी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे मोहम्मद सिराज ने भी 30 गेंदों खेलीं और चार रन का योगदान किया।

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जबकि दो विकेट ब्रेंडन कार्स और एक-एक विकेट क्रिस वोक्स व शोएब बशीर को मिला।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now