काठमांडू, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुवैत में जहरीली शराब पीने के कारण मरने वाले नेपाली नागरिकों की संख्या 16 पहुंच गई है। कुवैत स्थित नेपाली दूतावास ने कहा है कि जहरीली शराब पीने के बाद लगभग 35 नेपाली नागरिकों को कुवैत के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
दूतावास ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों की हालत गंभीर है और कुछ की हालत सामान्य है।
बयान में कहा गया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद नेपाली मरीजों की स्थिति जानने के लिए विभिन्न अस्पतालों का दौरा किया गया। दूतावास ने कहा कि वह इस घटना के संबंध में संबंधित अस्पताल और कुवैती स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय कर रहा है ताकि अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जा सके।
कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मेथनॉल अल्कोहल के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है। मंत्रालय के अनुसार, 160 से ज़्यादा लोगों का इलाज चल रहा है।
कुवैत में नेपाली पत्रकार महासंघ की विदेश शाखा के अध्यक्ष एकराज मल्ला ने बताया कि अबतक मारे गए 23 लोगों में से 16 नेपाली नागरिक हैं और बाकी भारतीय नागरिक हैं। महासंघ ने भी एक बयान में कहा कि शराब पीने के बाद बेहोश हुए 160 से अधिक प्रवासी श्रमिक विभिन्न अस्पतालों की गहन चिकित्सा इकाइयों में भर्ती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, Asia Cup 2025 में वापसी के लिए तैयार है ये स्टार खिलाड़ी
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार
लोकतंत्र को मजबूत बनाती हैं शुद्ध मतदाता सूचियां : चुनाव आयोग
कृष्ण जन्मोत्सव पर इस्कॉन मंदिर में उल्लास में डूबे विदेशी भक्त
Bihar Crime News: बक्सर के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, डाउन में परिचालन बाधित, औरंगाबाद में डूबने से दो की मौत