कोटा, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम‘ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर Rajasthan में जिले, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर तक 7 नवम्बर से विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से ‘वंदे मातरम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका और राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रस्तुत किया जाएगा.
7 नवम्बर को कोटा में जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 8.30 बजे से महाराव उम्मेद स्टेडियम में आयोजित होगा. इस अवसर पर तिरंगा वितरण, स्कूल, पुलिस एवं आर्मी की बैंड प्रस्तुतियाँ जैसे कार्यक्रम होंगे. स्टेडियम में प्रदर्शनी और स्वदेशी मेले का आयोजन होगा.
कार्यक्रम में सभी सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान, महाविद्यालय, मेडिकल एवं पैरामेडिकल कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, पुलिस एवं आरएसी के जवान, सामाजिक संगठन और आमजन की भागीदारी रहेगी. विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकों व आम नागरिकों द्वारा देशभक्ति के माहौल में ‘वंदे मातरम‘ गायन का ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक होंगे.
इससे पहले 6 नवम्बर की शाम को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा और मशाल यात्रा निकलेगी. वंदे मातरम के 150 वर्ष पर कार्यक्रमों की तैयारी के लिये जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली. बैठक में शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, सीईओ जिला परिषद, दोनों नगर निगमों के आयुक्त एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर विद्यालयों में राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन, निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं, एनएसएस द्वारा स्वच्छता अभियान व रक्तदान शिविर, स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों का सम्मान और थीम आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी. जिले में प्रभात फेरी, रन अथवा बाइक रैली के माध्यम से ‘वंदे मातरम‘ का प्रचार किया जाएगा.
प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता के साथ देशभक्ति के इस महाभियान को जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा. सभी सरकारी कार्यालयों में 10 नवम्बर को ‘वंदे मातरम 150‘ कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन किया जाएगा. इसी प्रकार 11 नवम्बर को नगर निकाय कार्यालयों में, 12 नवम्बर को पंचायती राज संस्थानों में, 13 नवम्बर को सभी स्कूलों व छात्रावासों में, 14 नवम्बर को उच्च शिक्षा संस्थानों में तथा 15 नवम्बर को अस्पतालों और पुलिस थानों में ‘वंदे मातरम 150‘ कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प आयोजित किया जाएगा.
इसके अलावा 7 नवम्बर से 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में वंदे मातरम का सामूहिक गायन होगा.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द
You may also like

भागलपुर में पीएम मोदी की रैली के बाद बोले नेता, एनडीए के पक्ष में माहौल

विकसित भारत 2047 की संकल्पना को साकार करने के लिए युवा दे रहे योगदान: मुख्यमंत्री

कोसमर्रा डेंजर प्वाइंट के पास एक ही दिन में दो घटना, चार घायल

राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां तेज, मोरहाबादी में होगा मुख्य कार्यक्रम

मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का निधन, 71 की उम्र में नानावती अस्पताल में ली आखिरी सांस





