नई दिल्ली, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार आज दबाव में कारोबार करने के बाद मामूली कमजोरी के साथ सपाट स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी और सेंसेक्स की चाल में थोड़ी और तेजी आई, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इन दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। शेयर बाजार की चाल में आज पूरे दिन लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। दिनभर का कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत और निफ्टी 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स कमजोरी के साथ बंद हुए। पीएसयू बैंक, फार्मास्यूटिकल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में आज जमकर बिकवाली होती रही। इसी तरह आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोबाइल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी कमजोरी के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में सवा लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 458.50 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 459.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,198 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,784 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,236 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 178 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,665 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,135 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,530 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर बढ़त के साथ और 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 32 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 327.09 अंक की तेजी के साथ 82,527.43 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 337.83 अंक की मजबूती के साथ 82,538.17 अंक तक पहुंचा। इसके तुरंत बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से थोड़ी देर में ही सेंसेक्स लाल निशान में गिर गया। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से दोपहर 12 बजे के करीब ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 425 अंक से अधिक टूट कर 89.71 अंक की कमजोरी के साथ 82,110.63 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिससे इस सूचकांक की चाल में कुछ देर के लिए मजबूती का रुख भी बनता हुआ दिखा, लेकिन ये मजबूती अधिक देर तक नहीं टिक सकी। इसके बाद बिकवालों ने दोबारा दबाव बना दिया, जिसके कारण सेंसेक्स 13.53 अंक की सांकेतिक गिरावट के साथ 82,186.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 75.95 अंक उछल कर 25,166.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक उछल कर 25,182 अंक तक पहुंच गया। इसके कुछ मिनट बाद ही चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से 145 अंक से अधिक फिसल कर 55.15 अंक की कमजोरी के साथ 25,035.55 अंक तक गिर गया। इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिसकी वजह से निफ्टी निचले स्तर से 25 अंक से अधिक की रिकवरी करके 29.80 अंक की गिरावट के साथ 25,060.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एटरनल 10.34 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.46 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.15 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.08 प्रतिशत और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 0.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, श्रीराम फाइनेंस 2.36 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.13 प्रतिशत, अदानी पोर्ट्स 2.05 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.04 प्रतिशत और जियो फाइनेंशियल 2.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
—-
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
सरकार के किए कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे : दिलीप जायसवाल
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
भाजपा नेता सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- हाशिए पर पहुंच गई है पार्टी
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान समाज में जनस्वास्थ्य चेतना को देते हैं नई दिशा :शुक्ल
आईएएस सिबी चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री के सचिव पद से हटाया