हरिद्वार, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक ब्रह्मलीन स्नेहपाल सिंह की अस्थियां बुधवार को कनखल स्थित सती घाट पर मां गंगा की पावन धारा में विसर्जित की गई.
स्वयंसेवक अरविंद,नाती सुरेंद्र मलिक,अंजुल त्यागी,राजेन्द्र मेहरा,विनोद फोगाट,विनय बत्रा,देवेंद्र बिष्ट आदि दिवंगत प्रचारक का अस्थि कलश लेकर पहुंचे थे.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्नेहपाल जी जैसे स्वयंसेवकों ने संघ को अपने खून पसीने से सींचा है. संघ की 100 वर्ष की यात्रा में ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं का पूर्ण समर्पण रहा है.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष रवि देव आनंद ने दिवंगत स्नेहपाल के साथ बीते अनुभव साझा करते हुए कहा कि स्नेहपाल ने तन समर्पित, मन समर्पित और यह पूरा जीवन समर्पित मंत्र के साथ मां भारती के चरणों में अपना सब कुछ नौछावार कर हजारों लाखों स्वयंसेवक के प्रेरणा सूत्र बने.
विहिप प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार ने श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि एकल अभियान के तहत स्नेहपाल जी का राष्ट्र प्रेम अटूट रहा,अपने अंतिम क्षणों में भी माँ भारती का चिंतन व आराधना उनके जीवन का समर्पण दर्शाती है.
श्रद्वाजंलि देने वालो में आरएसएस के विभाग प्रचारक राकेश,विदया भारती के प्रान्त निरिक्षक विजय पाल ,विहिप प्रान्त कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल अग्रवाल, जिला प्रचारक जगदीप, विहिप विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार,बजरंग दल प्रान्त संयोजक अनुज वालिया, सह संयोजक सौरभ चौहान,नवीन तेश्वर वीरसेन मानव,भानु, सेवा प्रमुख अनिल Indian ,बलदेव राज छाबड़ा, अमित शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

भारत और पुर्तगाल ने संबंधों की समीक्षा की, दोनों पक्षों ने समझौतों पर शीघ्र चर्चा करने का किया आह्वान

बिना मारेˈ चूहे इस तरह भगाएं घर से घर की ही चीजों से दिखेगा रैट किल दवाइयों जैसा असर﹒

हरियाणा पुलिस का अभियान, 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' से कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा

केवल 80ˈ रुपए से बनाया 800 करोड़ का कारोबार जानिए कैसे हुआ यह करिश्मा﹒

राहुल गांधी की सेना और चुनाव आयोग पर टिप्पणी दिशाहीन, देश को भुगतनी पड़ती है कीमत: मदन राठौड़




