Next Story
Newszop

अपराधी श्रवण महतो गिरोह के चार सदस्य हथियार सहित गिरफ्तार

Send Push

सरायकेला, 24 मई . जिले की पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे कुख्यात अपराधी श्रवण महतो उर्फ बाबा को उसके तीन गुर्गों के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह के कब्जे से हथियार और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तारी की जानकारी सरायकेला के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी.

एसपी ने बताया कि श्रवण महतो पहले भी फायरिंग की घटनाओं में शामिल रहने के कारण जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद उसने पुनः एक आपराधिक गिरोह बनाकर कांड्रा, चांडिल और कपाली ओपी क्षेत्र में रंगदारी वसूलने के इरादे से फायरिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया. इन घटनाओं को लेकर संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उन्‍होंने बताया कि गिरफ्तार अन्‍य तीन अपराधियों के नाम मोहम्मद अरमान उर्फ चुद्दी, अर्जुन सिंह उर्फ अर्जुन कुमार और धमेंद्र प्रमाणिक है.

एसआईटी का किया था गठन

इन मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया, जिसने श्रवण महतो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, नौ एमएम के दो जिंदा कारतूस, आठ एमएम का एक जिंदा कारतूस और छह मोबाइल सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि श्रवण महतो के खिलाफ सरायकेला के साथ-साथ चाईबासा जिले में भी पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, मोहम्मद अरमान के खिलाफ चांडिल के कपाली ओपी क्षेत्र में भी मामला दर्ज है.

एसआईटी में ये अधिकारी थे शामिल

गिरोह की गिरफ्तारी के लिए गठित एसआईटी टीम में सरायकेला एसडीपीओ समीर सेवइयां, कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू, तिरुलडीह थाना प्रभारी संतन तिवारी, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, चांडिल थाना प्रभारी डील्सन बिरूवा, कपाली प्रभारी सोनू कुमार, सब इंस्पेक्टर धीरंजन कुमार, कौशल कुमार, राम दयाल उरांव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now