राजगढ़, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के खिलचीपुर में उल्टी-दस्त, पेट दर्द और बुखार से कई लोग पीड़ित हो गए, जिनका सिविल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। नगर परिषद, शिक्षा विभाग, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारी बीमारी की चपेट में आ चुके है। कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को जिले से स्वास्थ्य, पीएचई एवं जल निगम के अधिकारियों को खिलचीपुर रवाना किया है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे नगर में भ्रमण कर निवासियों के स्वास्थ्य की निगरानी रख रही है।
खिलचीपुर सिविल अस्पताल में पिछले दो दिनों से लगातार बड़ी संख्या में उल्टी-दस्त, पेट दर्ज और बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे है, जिनमें अधिकांश मरीजों की उम्र 10 से 60 साल के बीच है। अस्पताल में नगर परिषद, पुलिस, शिक्षा विभाग के कई कर्मचारी उपचाररत है। चिकित्सकों का कहना है कि मरीजों में दूषित पानी के लक्षण नजर आ रहे है। मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल में इलाज के संसाधनों में कमी देखी जा रही है, जिससे मरीज आवश्यक दवाई सहित ग्लूकोज की ड्रिप स्वयं खरीद रहे है। रहवासियों का कहना है कि बारिश के मौसम में पानी पीने लायक नही आ रहा है, घरों में लोग पानी उबाल कर पी रहे है। खिलचीपुर प्रभारी सीबीएमओ डाॅ.पच्चीसिया ने बताया कि अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को त्वरित उपचार दिया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर में भ्रमण कर निवासियों के स्वास्थ्य पर सतत निगरानी रख रही है। कलेक्टर डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले से स्वास्थ्य, पीएचई एवं जल निगम के अधिकारी खिलचीपुर पहुंचे है। पीएचई एवं जलनिगम के अधिकारियों ने वाटर प्लांट्स पहुंचकर पानी के सैम्पल एकत्रित किए, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर पहुंचकर प्रभावितों की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा