जयपुर, 19 अप्रैल . श्रीमद भगवद गीता को हाल ही में यूनेस्को में मेमोरी ऑफ़ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया गया है. जो हमारे लिए गर्व की बात है, गीता के दिव्य ज्ञान से लोगों के जीवन में प्रकाश लाने के लिए जयपुर के गुप्त वृन्दावन धाम में रविवार को इंटरनेशनल गीता ओलंपियाड 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है.
यह ऑनलाइन प्रतियोगिता एक साथ भारत के कई राज्यों, जिलों और शहरों से जुड़ने वाले हज़ारों प्रतिभागियों के बीच संपन्न होगी. इंटरनेशनल गीता ओलंपियाड 2025 में परीक्षार्थियों से भगवद गीता के अध्याय 7 से 12 तक के शुद्ध श्लोक,अर्थ और तात्पर्य पर आधारित 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे . जिसकी समय सीमा होगी एक घंटा. गौरतलब है की अभी हाल ही में गीता कांटेस्ट का आयोजन हुआ था. जो विशेषकर बच्चों के लिए था, इंटरनेशनल गीता ओलंपियाड 2025 का आयोजन वयस्कों के लिए किया गया है.
गुप्त वृन्दावन धाम के मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरुप दास ने बताया की यह प्रतियोगिता पिछले पाँच वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है और इस बार इसे और भी विशाल स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इंटरनेशनल गीता ओलंपियाड 2025 की विशेष तैयारी के लिए परीक्षार्थियों को गुप्त वृंदावन धाम के भक्तों द्वारा संचालित “स्कूल ऑफ़ गीता” के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस, यूट्यूब वीडियो प्लेलिस्ट, और अभ्यास प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए गए हैं. परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों रहेगा और विजेताओं को एक जून को एक लाख रुपए तक के नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जायेंगे.
—————
You may also like
करोड़ों की मालकिन की 10 दिन तक घर पडी सडती रही लाश, चूहों ने कुतरा चेहरा, घरवाले ⑅
Over 7,000 Rural Women Join Sakhi Utsav 2025, Pledge Empowerment
मुंबई एयरपोर्ट 8 मई को 6 घंटे के लिए रहेगा बंद, नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, जानें वजह
पाली में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन का भागना, शहर में मची खलबली
पिता ने की क्रूरता की हद पार, बेटी के साथ किया ऐसा सुलूक, पुलिस भी रह गई हैरान ⑅