मुंबई, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran News). अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वन्यजीव बचाव एवं संरक्षण संस्था ‘वंतारा’ ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसका लोकप्रिय कार्यक्रम ‘वंतारा रेस्क्यू रेंजर्स’ नए संस्करण के साथ वापस लौट आया है.
“एव्री लाइफ मैटर्स” थीम पर आधारित यह कार्यक्रम 19 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव पर प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होगा. इसके बाद इसे देश के अन्य शहरों में भी ले जाया जाएगा.
बच्चों के लिए खास अनुभवइस दौरान बच्चे खेल और अनुभव-आधारित गतिविधियों के जरिए ‘रेस्क्यू रेंजर’ बनेंगे. वे जानवरों को बचाने, आवास संरक्षण और जलवायु परिवर्तन जैसी अहम जानकारियां सीखेंगे.
-
सभी गतिविधियाँ पूरी करने पर बच्चों को रेस्क्यू रेंजर प्रमाणपत्र मिलेगा.
-
श्रेष्ठ प्रतिभागियों को जामनगर स्थित वंतारा केंद्र का भ्रमण करने का अवसर भी मिलेगा.
वंतारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवान करानी ने कहा,
“रेस्क्यू रेंजर्स सिर्फ खेल नहीं, बल्कि खोज की यात्रा है, जो बच्चों को सहानुभूति और जिम्मेदारी सिखाती है. हमें विश्वास है कि यहाँ मिलने वाले अनुभव जीवनभर संरक्षण भावना का आधार बनेंगे.”
You may also like
राजस्थान ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा: स्मार्टवॉच से नकल करते इंजीनियरिंग छात्र को पुलिस ने पकड़ा
5 कारण क्यों सुपर-4 में टीम इंडिया को पाकिस्तान से सचेत रहने की जरूरत, पहले भी हो चूका है नुकसान
ठेले पर गोलगप्पे खा रही थी DGP के ड्राइवर की पत्नी, पलक झपकते ही हो गया 'खेल', लग गया लाखों का चूना
पश्चिम बंगाल, झारखंड और फिर बिहार, बीजेपी को उम्मीद उसका यह मुद्दा करेगा फिर कमाल
गाजियाबाद: वेव सिटी इलाके में NH पर बड़ा हादसा, स्कूटी सवार महिला कॉन्स्टेबल को ट्रक ने कुचला, दिखा भयावह मंजर