Next Story
Newszop

छांगुर के सहयोगी नीतू के बंगले पर हुई बुलडोजर कार्यवाही की क्षतिपूर्ति वसूली का नोटिस जारी

Send Push

image

बलरामपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपित छांगुर बाबा मामले में नीतू नवीन बोहरा को प्रशासन ने बीते दिन बुलडोजर कार्यवाही की क्षतिपूर्ति वसूली का तहसील प्रशासन ने नोटिस जारी किया है।

तहसील प्रशासन ने साेमवार काे चस्पा किए नोटिस में बताया गया कि उतराैला के मधुपुर निवासी नीतू नवीन बोहरा के गाटा संख्या 337/370 क्षेत्रफल के 00.06 हेक्टेयर भूमि जो कि अवैध रूप से कब्जा किया था, जिसे प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाया है। इस अवैध कब्जे को हटाने को लेकर 46,200 रुपये सरकारी भूमि कब्जा का क्षतिपूर्ति तथा 80,9198 रुपये का सरकारी कर्मियों की खर्च व अन्य खर्च जो कि अवैध कब्जा को हटाने को लेकर हुई है। कुल तहसील प्रशासन के द्वारा 8,55000 रुपये राजस्व वसूली को जमा करने का नोटिस जारी किया गया है। बताया कि तीन दिन के अंदर यदि रुपये जमा नहीं होगा तो भू राजस्व नियमों के तहत वसूली की जाएगी।

पुलिस क्षेत्राधिकार राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच चल रही है। बाबा और उसके सहयोगी के मकान के पास एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।

————–

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Loving Newspoint? Download the app now