नीलगिरी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुडालूर के पास जंगली हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल चाय बागान मजदूर की मंगलवार को मौत हो गई।इसी हमले में घायल दूसरे मजदूर की हालत गंभीर है जिसे ऊटी के सरकारी मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया है।
नीलगिरी जिले के गुडलूर के पास ओवेली और उसके आसपास जंगली हाथियों की आवाजाही दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। खासकर, जंगल से भागकर आए जंगली हाथी न केवल घरों को नुकसान पहुँचा रहे हैं, बल्कि इंसानों पर भी हमला कर रहे हैं। ऐसे में, बारवुड इलाके के दो लोग, शम्सुद्दीन (उम्र 55) और सेलादुरई (उम्र 48), आज सुबह चाय बागान में काम करने गए थे।
उसी समय, जंगल से निकल कर चाय बागान में मौजूद एक जंगली हाथी ने शम्सुद्दीन और उसके साथी पर हमला कर दिया।हमले में गंभीर रूप से घायल शम्सुद्दीन की मौत हो गई। हमले में घायल सेलादुरई को शुरू में गुडलूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आगे के इलाज के लिए ऊटी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
जंगली हाथी के हमले में मारे गए शम्सुद्दीन के शव को पोस्टमॉओर्टम के लिए गुडलूर सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो इलाके के लोगों ने अस्पताल परिसर को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत से इलाके में गहरा शोक है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV
You may also like
भारत में iPhone 17 Series की होगी ये कीमत, जानें सबसे सस्ता और महंगा मॉडल कितने रुपये में मिलेगा?
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे सपा विधायक मनोज पारस को न्यायालय ने भेजा जेल
The Conjuring: Last Rites ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
यूपी में तेजाब हमले के आरोपी को 30 साल की सजा, विधवा की बहादुरी की मिसाल