लखनऊ, 25 मई . भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूरे मन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना. लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122 वें संस्करण के प्रसारण को सुनते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासीत अली ने कहा कि देशवासियों का सिर ऊंचा रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अल्पसंख्यक समाज के लिए बहुत कुछ किया है. जिसे एक बार में बताया नहीं जा सकता है.
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सदैव ऋणी रहेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनने के बाद उत्साह बढ़ता है. बड़ी संख्या में मुसलमान भाई मन की बात को सुनते है. जिससे हर बार नई जानकारी हमें मिलती है. इस बार भी लखनऊ के रहीम नगर में पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता एवं कर्मठशील पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सभी साथियों ने मिलकर मन की बात को सुना है.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
समर वेकेशन में जयपुर घूमने का प्लान है? वीडियो में जानिए ठहरने के लिए शहर के बेस्ट लोकेशन पर स्थित ये टॉप होटल्स
हिसार : समाज की उन्नति में महिलाओं का अमूल्य योगदान : रितु सुनेजा
झज्जर : हुड्डा ने शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लिया भाग
हिसार : 651 अखंड ज्योति प्रज्वलन के साथ श्याम महोत्सव प्रारंभ
दिनदहाड़े आदिवासी युवती से गैंगरेप, एक आरोपित गिरफ्तार