—पड़ोसी युवक और उसके दो साथियों ने किया वारदात,गिरफ्तार
वाराणसी,22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर स्थित बृज इंक्लेव एक्सटेंशन केदार कॉलोनी के मातृ छाया अपार्टमेंट में वाहन खड़ा (पार्किग)करने के विवाद में मनबढ़ युवकों ने एक शिक्षक की ईंटों से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात से अपार्टमेंट में देर तक दहशत का माहौल रहा। वारदात की सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वारदात गुरूवार देर शाम की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मातृ छाया अपार्टमेंट में रहने वाले शिक्षक डॉ. प्रवीण झा (46) भगवानपुर लंका स्थित एक निजी कालेज में अध्यापक थे। देर शाम डॉ प्रवीण कार से अपार्टमेंट में आए। शिक्षक अपार्टमेंट के बेसमेंट में बने पार्किग में अपनी कार खड़ी कर रहे थे । इसी दौरान अपार्टमेंट में ही रहने वाला आदर्श नामक युवक अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा और कार पार्किग को लेकर शिक्षक से विवाद करने लगा। आरोप है कि इसी दौरान आदर्श और उसके साथियों ने रॉड और ईंटों से शिक्षक प्रवीण के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीखते हुए प्रवीण वहीं गिर पड़े यह देख आरोपी भाग गए। शोर और चीख पुकार सुनकर वहां गार्ड पहुंचा और प्रवीण की हालत देख उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन आनन—फानन में शिक्षक को लेकर निजी अस्पताल गए, जहां से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में शिक्षक प्रवीण को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने पत्रकारों को बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं,इलाके में चर्चा रही कि हमलावरों में एक युवक पटना यूनिवर्सिटी के एग्रीकल्चर विभाग के डीन का बेटा भी है। भेलूपुर पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर तीनों हमलावरों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। इस मामले में पुलिस ने देर रात तीनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद मृत शिक्षकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
आखिरकार अचानक से क्यों लिया अश्विन ने संन्यास? अब खुद बताई संन्यास की वजह
Matthew Breetzke ने ODI में किया ऐसा कमाल, दुनिया में सिर्फ एक और बल्लेबाज़ ने किया है ये
Former Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe Arrested : श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार, जानिए किस वजह से हुआ इतना बड़ा एक्शन
सबा खान ने गुपचुप तरीके से की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
SIR को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दे दिया है ये अहम निर्देश