Next Story
Newszop

जनरल का टिकट लेकर रिजर्वेशन कोच में चोरी

Send Push

जोधपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जीआरपी थाना जोधपुर ने चलती ट्रेन से महिला यात्रियों का पर्स चुराने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सामान में से एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, बीस हजार रुपए नगद, एक सोने का मंगलसूत्र, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी को रेलवे कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया है।

थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि गत आठ जुलाई को आन्ध्रप्रदेश हाल भार्गव कॉलोनी एयरफोर्स स्टेशन उतरलाई बाड़मेर निवासी गोदावरी प्रिसकिला प्रिंसी ने ने अपने पति के साथ थाना में एक लिखित रिपोर्ट पेश की। महिला ने बताया कि वह शालीमार ट्रेन से अपने पति के साथ दिल्ली से बाड़मेर की यात्रा कर रही थी। राइकाबाग स्टेशन के पास उसका हैण्ड बैग चोरी हो गया। बैग के अंदर वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सोने का मंगलसूत्र और पचास हजार रुपए नकद थे। इसके अलावा दो बच्चों की छोटी सोने की चेन भी बैग में थी। इस रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह और पुलिस उपअधीक्षक संदीपसिंह के निर्देशानुसार स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बनाणियो की ढाणी ग्राम पल्ली प्रथम पुलिस थाना मतौडा जिला फलोदी निवासी अशोक पुत्र श्यामलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया।

ऐसे करता था चोरी

पूछताछ के दौरान उसने तरीका-ए-वारदात का खुलासा किया। आरोपी आदतन चोर है, जो रात में आने-जाने वाली ट्रेनों में सामान्य श्रेणी का टिकट लेकर रिजर्वेशन कोचों में रेकी करता है। वह सोई हुई महिला यात्रियों के लेडिज पर्स की चोरी करता है और पर्स से कीमती सामान निकालकर पर्स को रेलवे स्टेशन के आसपास झाडय़िों में फेंक देता है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Loving Newspoint? Download the app now