कोरबा, 23 अप्रैल . कोरबा पुलिस ने सुशासन तिहार अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को उपचार हेतु मानसिक चिकित्सालय भेजा गया है.
पम्प हाउस क्षेत्र से एक प्रार्थी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें बताया गया था कि उनका पुत्र विगत 5-6 वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका व्यवहार अत्यधिक आक्रामक हो गया है. पुलिस ने त्वरित जांच की और प्रार्थी, गवाहों एवं वार्ड पार्षद के कथन लिए गए. अनावेदक का चिकित्सकीय परीक्षण कल मंगलवार को जिला चिकित्सालय कोरबा में कराया गया और चिकित्सकीय पुष्टि के उपरांत अनावेदक के विरुद्ध धारा 25, मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
न्यायालय के आदेशानुसार अनावेदक को उपचार हेतु आज बुधवार को मानसिक चिकित्सालय, सेंदरी (बिलासपुर) भेजा गया है. कोरबा पुलिस नागरिकों की सुरक्षा एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने हेतु सतत रूप से तत्पर है और इस तरह की पहलों से आमजन को राहत मिल रही है.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
पोप फ़्रांसिस के अंतिम संस्कार में ढाई लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद
चाचा ने भाभी के हाथ से 1 साल की भतीजी को खींच लिया, रास्ते में दो बार किया दुष्कर्म… ♩
विनय नरवाल के पार्थिव देह से लिपट पड़ीं नवविवाहित पत्नी, वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखे...
Post Malone की पूर्व मंगेतर ने शुरू की कानूनी लड़ाई, बेटी की कस्टडी के लिए दाखिल किए दस्तावेज
गंगा किनारे घूम रही जवान महिलायें.. सूटकेस खोला तो मचा कोहराम-दौड पडी पुलिस ♩