– 1 से 25 सितम्बर तक पोर्टल पर कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग
मीरजापुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । रबी 2025-26 सीजन में किसानों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार की ओर से वित्तपोषित निःशुल्क दलहन-तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के तहत किसानों को चना (16 किग्रा), मटर (20 किग्रा) और सरसों (2 किग्रा) के मिनीकिट निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लाभार्थियों का चयन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति लॉटरी पद्धति से किसानों का चयन करेगी।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक कृषकों को इसके लिए कृषि दर्शन-2 पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर अनिवार्य रूप से बुकिंग/आवेदन कराना होगा।
– बुकिंग की शुरुआत : 1 सितम्बर 2025
– बुकिंग की अंतिम तिथि : 25 सितम्बर 2025
– बुकिंग का माध्यम : कृषि विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध लिंक से ऑनलाइन आवेदन
ध्यान रखने योग्य बातें
– एक कृषक केवल एक ही दलहनी फसल का मिनीकिट प्राप्त कर सकेगा।
– केवल पंजीकृत कृषक ही इस योजना का लाभ ले पाएंगे।
– जिले के लक्ष्य से अधिक आवेदन आने पर चयन लॉटरी के जरिए होगा।
– कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे समय से आवेदन/बुकिंग अवश्य कर लें और इस योजना का लाभ उठाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
भयंकर` ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह
ब्यूटीफुल` थी बेटे की दुल्हनियां प्यार में गिर गया ससुर टच करने की हुई चुल फिर बेटे के साथ जो किया…
बीरबल की कहानी: अज्ञानता और अंधविश्वास का पाठ
सिर्फ` ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगा ये कमाल
खटिया` पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे