जिंद्राह, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि पिछली सरकारों और जम्मू-कश्मीर के नगरोटा जैसे दूर-दराज के इलाकों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने न केवल जानबूझकर इस क्षेत्र की उपेक्षा की बल्कि एक खास वोट बैंक को खुश रखने के लिए तुष्टिकरण की नीति के तहत जानबूझकर भेदभाव भी किया.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही दशकों से चला आ रहा भेदभाव समाप्त हुआ और इस क्षेत्र को उसका वाजिब और जायज हक मिलना शुरू हुआ.
भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा के समर्थन में यहां एक विशाल उपचुनाव रैली को संबोधित करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले ग्यारह-बारह वर्षों में ही नगरोटा जैसा पिछड़ा इलाका भी भारत के मुख्यधारा का हिस्सा बन पाया है और एक के बाद एक आईआईटी और आईआईएम जैसे उच्च-स्तरीय संस्थानों के खुलने से रातोंरात बदलाव आया है.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने सांसद जुगल किशोर शर्मा और जिला अध्यक्ष नंद किशोर शर्मा की वरिष्ठ और प्रतिबद्ध नेताओं के रूप में सराहना की जिन्होंने तत्कालीन सत्तारूढ़ दलों के तमाम प्रलोभनों के बावजूद सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे और इस क्षेत्र को पिछड़ेपन और अविकसितता की संदिग्ध स्थिति से बाहर निकालने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित किया.
जुगल किशोर के पहली बार भाजपा विधायक चुने जाने से पहले की स्थिति को याद करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिंद्राह जाने वाली मुख्य सड़क खस्ताहाल थी और पानी की इतनी कमी थी कि यहाँ के लोगों ने कभी ट्यूबवेल भी नहीं देखा था.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को शेष भारत के बराबर लाने के लिए कनेक्टिविटी और बुनियादी सेवाओं की आपूर्ति में उल्लेखनीय सुधार किया गया है. उन्होंने कहा कि नगरोटा से गुजरने वाला दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे कॉरिडोर लगभग पूरा होने वाला है और इससे दिल्ली के लिए यात्रा का समय लगभग छह घंटे रह जाएगा.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने वोट बैंक की परवाह किए बिना उन लोगों तक पहुँचने के लिए राजनीतिक संस्कृति को बदलने की कोशिश की है जिन्हें हमारी सबसे ज्यादा ज़रूरत है. उन्होंने महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं का हवाला दिया जिसके तहत हर ज़रूरतमंद गृहिणी को गैस सिलेंडर दिया गया, चाहे उसने किसी को भी वोट दिया हो. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघरों को घर दिया गया, चाहे घरवालों ने किसी को भी वोट दिया हो.
यह कहते हुए कि भाजपा ने समाज के हर वर्ग के दरवाजे तक विकास का फल पहुँचाया है, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी वोट बैंक की राजनीति में शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी जाति, पंथ और क्षेत्र के संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर सभी के लिए न्याय में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी क्षेत्रों के समान विकास को सुनिश्चित करने के लिए शासन की एक नई संस्कृति की शुरुआत की.
युवाओं से विशेष अपील करते हुए जिन्हें उन्होंने आज के प्रमुख मतदाता बताया डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज के युवाओं का अपना मन है जिसे आसानी से प्रभावित नहीं किया जा सकता और इसलिए वह यहां युवाओं को किसी राजनीतिक शब्दजाल के माध्यम से मनाने के लिए नहीं आए हैं बल्कि वह चाहते हैं कि वे घर जाएं और खुद से पूछें कि उनका भविष्य कहां सुरक्षित और आशाजनक है और वे स्वयं इस निष्कर्ष पर पहुंचेंगे कि मोदी के नेतृत्व वाली, मोदी द्वारा निर्देशित और जिसका प्रत्येक कार्यकर्ता अपने प्रदर्शन के लिए जवाबदेह है उस पार्टी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. मतदाताओं के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव बनाते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने खुलासा किया कि उनकी दादी दुर्गा देवी जिनका 25 साल पहले लगभग 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था जिंद्राह से थीं. उन्होंने याद करते हुए कहा कि वह 20वीं सदी की शुरुआत की बात है जब एक लड़की को अपने भाई-बहनों को मिलने वाले ध्यान या पालन-पोषण से वंचित रखा जाता था. उन्होंने आगे कहा कि तब से हम एक नया दौर शुरू कर चुके हैं और प्रधानमंत्री मोदी आज बालिकाओं को समान न्याय सुनिश्चित करने को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रहे हैं.
सांसद जुगल किशोर शर्मा, पार्टी के जिला अध्यक्ष नंद किशोर शर्मा, विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया, पवन कुमार गुप्ता, डॉ. मान्याल और डॉ. भगत सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी रैली को संबोधित किया.
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like

सिवनीः डुण्डासिवनी पुलिस की जुआ पर रेड कार्यवाही, 06 आरोपित गिरफ्तार

एसआईआर को लेकर कांग्रेस नेता फिर कर रहे हैं झूठ और भ्रम फैलाने का कार्यः खण्डेलवाल

राजगढ़ःतेज गति से जा रही कार पलटने से एक की मौत, तीन गंभीर घायल

रवि किशन-तेज प्रताप की मुलाकात सामान्य, राजद फैला रहा अफवाह : प्रतुल शाहदेव

खतरनाक रेस्टोरेंट हादसा: उबलते तेल से झुलसा व्यक्ति, वायरल वीडियो




