कोलकाता, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . West Bengal में फर्जी पासपोर्ट नेटवर्क की जांच में जुटी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर अब बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह के व्यापारी बिनोद गुप्ता की विदेश यात्राओं पर है. एजेंसी का दावा है कि इस व्यापारी ने पिछले 10 वर्षों में 900 बार बैंकॉक की यात्रा की है, जो गंभीर संदेह का विषय है. इसी कड़ी में Monday को राज्य के कई इलाकों में छापेमारी के बाद मंगलवार देर रात तक गुप्ता के घर में भी तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं.
बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्ता का कहना है कि उनका मसालों का व्यवसाय है और उसी सिलसिले में वह विदेश जाते रहे हैं, लेकिन ईडी अधिकारी इस दावे को मानने को तैयार नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार, गुप्ता का फॉरेक्स कारोबार से भी संबंध सामने आया है और इस कड़ी की विस्तार से जांच हो रही है.
जांच एजेंसी ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपितों में से एक इंदुभूषण से पूछताछ के दौरान गुप्ता का नाम सामने आया. आरोप है कि फर्जी पासपोर्ट बनवाने के एवज में मिली रकम को फॉरेक्स में निवेश किया जाता था और इसी वित्तीय लेनदेन की कड़ी खड़दह के व्यापारी तक पहुंचती है.
ईडी अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी संख्या में बैंकॉक यात्राओं के पीछे असली मकसद क्या था और क्या इसके जरिए किसी बड़े नेटवर्क को संचालित किया जा रहा था.————————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

लालू यादव के कारनामों की कलंक से बिहार में नहीं बनेगी RJD की सरकार... BJP विधायक केतकी सिंह का तेजस्वी पर हमला

अंडमान-निकोबार में असम राइफल्स और तटरक्षक बल की संयुक्त यात्रा सफल

दिल्ली का एक्यूआई 202 दर्ज, पिछले सात वर्षों की तुलना में सबसे बेहतर: मनजिंदर सिंह सिरसा

गेहूं में सल्फास रखने से बनी फॉस्फीन गैस, दो बच्चों की मौत

कोलेस्ट्रॉल कितनाˈ भी हो बढ़ा हुआ। बस ये चीज़ खाना शुरू कर दो। बंद नसें होंगी साफ दूर होगा कोलेस्ट्रॉल




