कोरबा, 13 मई . छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. बागों थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरूडीह गांव में तीन बालक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इनमें से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
बागों थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार , मनीष कश्यप (14 साल) और लोकेश कुमार कर्ष (13 साल) गंभीर रूप से झुलस गए हैं. एक अन्य साथी अचेत हो गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
घटना के अनुसार, बीते देर शाम तीनों दोस्त गांव से लगे एक तालाब के पास घूमने गए थे. तेज गर्जना और बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरने से तीनों वहीं बेहोश होकर गिर पड़े. एक लड़के को कुछ देर बाद होश आया और उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.
सूचना मिलते ही 112 की मदद से घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. गांव में इस हादसे के बाद दहशत का माहौल है. डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है और उनकी हालत पर नजर रख रही है.
/ हरीश तिवारी
You may also like
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खुलेंगे 21 मई को
इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली नई फिल्में और सीरीज
राजस्थान के दो सांसदों को मिला 'संसद रत्न अवॉर्ड', जानें क्या है यह सम्मान और किस आधार पर होता है चयन
12 राशियों में से इन 3 राशि वालो को होगा धन लाभ, मातारानी दे रही हैं शुभ संकेत
Wind Breaker Chapter 180: नई चुनौतियों का सामना