भागलपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्वी रेलवे के मालदा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में लगातार मवेशी दुर्घटना, मानव दुर्घटना, अलार्म चेन खींचना तथा ट्रेनों पर पथराव की घटनाओं की रोकथाम के लिए सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। इस क्रम में मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान बरियारपुर रेलवे स्टेशन, बरहरवा, कहलगांव, साहिबगंज, मिर्ज़ाचौकी, सुल्तानगंज, धरहरा, अभयपुर एवं दशरथपुर स्टेशनों तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया गया।
इसके अतिरिक्त साहिबगंज एवं मिर्ज़ाचौकी के मध्य लेवल क्रॉसिंग गेट पर भी अभियान आयोजित किया गया। जिसमें तेतरिया गाँव की मस्जिद के इमाम की सहभागिता सुनिश्चित की गई। इन अभियानों के दौरान ग्रामीणों एवं यात्रियों को पटरियों पर आवागमन, पटरियों के समीप पशु चराने, सिग्नल गियर से छेड़छाड़ करने, पटरियों पर अवरोधक वस्तुएँ रखने, अलार्म चेन खींचने एवं ट्रेनों पर पथराव जैसी गतिविधियों के खतरों से अवगत कराया गया। उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गई कि ऐसे कृत्य रेलवे अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध हैं।
इस दौरान पैम्फलेट वितरित किए गए तथा प्रमुख स्थलों पर चिपकाए गए। साथ ही युवाओं को नशे की बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया गया। नशामुक्ति अभियान की निरंतरता में, आरपीएफ टीमों ने चलती ट्रेनों में भी यात्रियों को जागरूक किया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
आंध्र प्रदेश: पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़ा शख्स गिरफ्तार
आरएसएस ने हमेशा संविधान का सम्मान किया : राम माधव
डीपीएल 2025 : बेनीवाल-खंडेलवाल ने मिलकर चटकाए नौ विकेट, सुपरस्टार्स की 46 रन से जीत