गुवाहाटी, 28 मई . बुधवार को एडवोकेट शमीमा जहां ने गुवाहाटी हाई कोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. हाई कोर्ट परिसर में आयोजित एक औपचारिक समारोह में गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विजय विश्नोई ने उन्हें शपथ दिलाई.
एडवोकेट शमीमा जहां की यह नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा 26 मई, 2025 को जारी उस अधिसूचना के तहत हुई है, जिसमें देशभर के विभिन्न उच्च न्यायालयों में सात अधिवक्ताओं को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वर्ष 2024 में शमीमा जहां के नाम की अनुशंसा की थी.
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि, न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता और बार के सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने न्यायमूर्ति शमीमा जहां को शुभकामनाएं दीं और उनकी नियुक्ति का स्वागत किया.
—————
/ श्रीप्रकाश
You may also like
एक-दूसरे को 'एलिमिनेट' करने उतरेंगे मुंबई और गुजरात (प्रीव्यू)
थलाइवा के अज़ीज़ दोस्त और अनुभवी कलाकार का निधन, रजनीकांत हुए गमगीन
दिल्ली में रह रहे 900 अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजा जाएगा : क्राइम ब्रांच
PBKS vs RCB क्वालीफायर-1: पंजाब किंग्स को झटके पर झटका, पावरप्ले में टॉप-ऑर्डर बुरी तरह ध्वस्त
बांग्लादेशी आम ने पहली बार चीनी बाजार में प्रवेश किया