बालोतरा, 19 मई . जिले के उमरलाई गांव में सोमवार सुबह एक शोकसभा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. सभा के टेंट पर अचानक बिजली का तार गिरने से करंट फैल गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
यह हादसा सुबह करीब 11:15 बजे हुआ.
कल्याणपुर के पूर्व प्रधान हरि सिंह के अनुसार शोकसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इसी दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन का तार टूटकर टेंट पर गिर गया. टेंट के पाइपों में करंट दौड़ गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे और चीख-पुकार मच गई.
हादसे में उमरलाई निवासी अमराराम (70) पुत्र पूसाराम और कनाना गांव निवासी हरमलराम (35) पुत्र कोहलाराम की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य झुलसे लोगों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से बालोतरा के राजकीय नाहटा जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
घायलों में कनाना गांव निवासी कोहलाराम (80), जुंझाराम (80), सांगाराम (40), हराराम (65), उमरलाई निवासी नारायणराज, तलाराम (80), चेनाराम (55) और ललाणा गांव निवासी बुधसिंह (40) शामिल हैं. इनका अस्पताल में इलाज जारी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. बिजली विभाग को भी तुरंत जानकारी दी गई. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. गांव में मातम का माहौल है.
—————
/ रोहित
You may also like
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इतिहास और मौजूदा स्थिति के बारे में जानिए
जयपुर फल मंडी में तुर्की के सेब की नो एंट्री, भारत-पाक तनाव के चलते व्यापार महासंघ का एलान
'आखिर ट्रंप के पास ऐसा कौन सा तरीका था, जो दोनों देश मान गए': मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग
Benjamin Netanyahu's Big Announcement Regarding Gaza : पूरे गाजा पर कब्जा करेगा इजरायल, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का ऐलान, फिलिस्तीनियों से कहा-खाली करें इलाका
पुरातत्व विभाग ने 206 घरों को भेजे नोटिस, गांव खाली करने के आदेश, एक महिला की चिंता में हुई मौत