Next Story
Newszop

हरिहर गंगा आरती समिति सनातन संस्कृति एवं लोक कला व लोक संस्कृति को महत्व देने का किया कार्य: अवधेश चन्द्र गुप्ता

Send Push

image

प्रयागराज,28 मई . सनातन संस्कृति से जुड़े हुए तथा लोक कला एवं लोक संस्कृति की प्रस्तुति प्रतिदिन हो, ऐसी कोशिश गंगा महोत्सव में हरिहर गंगा आरती समिति ने किया है. यह बात बुधवार की शाम गंगा अवतरण दिवस गंगा दशहरा के पावन पर्व पर दस दिवसीय रजत जयंती 25 वां गंगा महोत्सव को संबोधित करते हुए हरिहर गंगा आरती समिति के महासचिव कार्यक्रम संयोजक अवधेश चंद्र गुप्ता ने कहा.

उन्होंने बताया कि गंगा अवतरण दिवस गंगा दशहरा के पावन पर्व पर 10 दिवसीय रजत जयंती 25 वां गंगा महोत्सव हरिहर गंगा आरती समिति द्वारा आयोजित गंगा महोत्सव के दूसरे दिन गंगा लोकनाट्य की प्रस्तुति हुई. उक्त नाटक मां गंगा पर आधारित उनके अवतरण से लेकर वर्तमान तक की दिशा और दुर्दशा पर प्रकाश डाला.उक्त नाटक स्पर्श फिजिकल आर्ट एंड कल्चर संस्कृति विभाग लखनऊ ने प्रस्तुत किया .

हरिहर गंगा आरती समिति के महासचिव कार्यक्रम संयोजक अवधेश चंद्र गुप्ता ने की मां गंगा की आरती पूजन के पश्चात स्वच्छता संकल्प अभियान के अंतर्गत सभी गंगा भक्तों को स्वच्छ एवं निर्मल गंगा के हेतु संकल्प दिलाया.

उक्त अवसर पर कुंभ मेला में विशेष योगदान हेतु कार्यक्रम संयोजक अवधेश चंद्र गुप्ता एवं अध्यक्ष सुरेश चंद्र बड़े बाबू ने विशिष्ट जनों को सम्मानित किया. सम्मान स्वरूप उन्हें स्मृति चिन्ह एवं उनके भेंट किया गया.

गंगा महोत्सव में मां गंगा की आरती हेतु विशेष रूप से आनंदमई आश्रम की लक्ष्मी माता जी, एवं अन्य विशिष्ट जनों ने मां गंगा की आरती की. 29 मई 2025 को सुशीला नटराजन ग्रुप एंड पार्टी निदेशक, कुमारी अन्नू सिंह के निर्देशन में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां होंगी.

संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र, उपाध्यक्ष,प्रमोद पांडेय,लाल जी यादव, कोषाध्यक्ष, संजय कुमार,प्रबंधन,मिठाई लाल अज्जू, संजय मेहरोत्रा, मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार मौर्य चुन्नू बाबा, सह मीडिया प्रभारी विपुल मित्तल,सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

—————

/ रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now