सिलीगुड़ी,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने किराना दुकान की आड़ में चल रहे मादक पदार्थ के काले कारोबार का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अख्तर अली (33) है। आरोपित के दुकान से पुलिस ने 267 ग्राम ब्राउन शुगर और 45 हजार रुपये नगद जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विश्वास कॉलोनी में रहने वाला अख्तर अली अपने घर में किराना दुकान चलाता है। दुकान की आड़ में वह कालियाचक से ब्राउन शुगर लेकर आता और बिक्री करता था। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर माटीगाड़ा थाना की पुलिस शनिवार दोपहर ग्राहक बनकर दूकान में पहुंचा। इस दौरान अख्तर से मादक पदार्थ की मांग की। बाद में आरोपित को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपित की दुकान से 267 ग्राम ब्राउन शुगर और 45 हजार रुपये नगद बरामद किए गए है। आरोपित को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
झारखंड की 'फुटबॉलर बेटियां', संघर्ष की पथरीली जमीन से अंतरराष्ट्रीय फलक पर बना रहीं पहचान
झारखंड के व्यवसायी लगाएंगे 'हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं' का बोर्ड
राम जन्मभूमि परिसर यज्ञशाला में कर्नाटक के श्रद्धालुओं ने की श्रीरामस्तुति
औद्योगिक मंत्री नन्दी ने चार कंपनियों को दी 44.30 करोड़ की प्रोत्साहन राशि
बाढ़ प्रभावित बालूघाट मार्ग का कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने किया निरीक्षण