मौके पर फायर ब्रिगेड, लाखों का सामान जला
गुरुग्राम, 14 मई . मानेसर के सेक्टर 6 में एक गत्ता बक्सा फैक्ट्री में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई. घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है. आग की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही मानेसर फायर ब्रिगेड स्टेशन से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं.
फायर अधिकारी नरेंद्र सिंह के मुताबिक बुधवार सुबह प्लॉट नंबर 28 की फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझानी शुरू की. प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बाकी सब जांच में पता चलेगा. फैक्ट्री में रखे कागज और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग फैली. स्थानीय लोगों और फैक्ट्री कर्मचारियों में घटना के बाद दहशत है. आग की लपटें और धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था. लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
—————
You may also like
सेना के सम्मान में नहीं डाली एक भी पोस्ट, बॉलीवुड के तीनों खान को शिवसेना अपने स्टाइल में देगी जवाब: राजू वाघमारे
Jokes: पति का अफेर चल रहा था, पत्नी ने उसके लिए एक ही रंग के12 अंडरवेयर खरीदे, पति- सब बोलेंगे मै कभी अंडरवेयर नही बदलता, पढ़ें आगे...
Samosa Origin : भारत में समोसा कैसे आया, जानें इस स्वादिष्ट स्नैक का दिलचस्प सफर
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की मिली धमकी, प्रशासन अलर्ट पर, कई दिनों से SMS स्टेडियम को उड़ाने की दे रहे....
पाकिस्तान को आईएमएफ़ बेलआउट पैकेज मिलने से क्यों नहीं रोक पाया भारत?