हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के दूसरे सोमवार को तीर्थनगरी हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रही। शिवालयों में श्रद्धा-भक्ति का सैलाब उमड़ा। शिवालयों में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। बरसात भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं पायी। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को तीर्थनगरी के सभी शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य का बहुविधि पूजन-अर्चन कर जलाभिषेक किया और सुख-समृद्धि की कामना की। शिवालयों तक पहुंचने के लिए स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कारण कांवड़ियों की भारी भीड़ रही, जिनका तीर्थनगरी की सड़कों पर पूरी तरह से कब्जा हो चुका है। वाबजूद इसके लोग शिवालय पहुंचे और अपने आराध्य का जलाभिषेक किया।
तीर्थनगरी के पौराणिक शिवालय भगवान शिव की ससुराल कहे जाने वाले कनखल में श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सबसे अधिक भीड़ रही। इसके अतिरिक्त पौराणिक विल्वकेश्वर महादेव, गौरी शंकर महादेव, नीलेश्वर महादेव, दरिद्रभंजन, दुःखभंजन, तिलभाण्डेश्वर, जनमासा मदिर समेत तमाम शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ी। रात्रि से हो रही बरसात के बाद भी शिवालयों के बाहर लम्बी कतारें श्रद्धालुओं की जलाभिषेक के लिए लगी रहीं।
शिवायलों में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। भोर सुबह से आरम्भ हुआ शिवालयों में जलाभिषेक का सिलसिला अनवरत जारी रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Pune Bhatghar Dam: पुणे के भाटघर डैम का पानी अचानक हो गया हरा, डरे लोग, वजह सामने आई
आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-26: महत्वपूर्ण तिथियाँ और विवरण
बार—बेंच के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बंध स्थापित करना व अधिवक्ता कल्याण को ध्यान में रखकर करूंगा काम: शशि प्रकाश सिंह
समाजवादी मजदूर सभा ने एसडीएम को सौंपा आठ सूत्रीय मांगपत्र
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से करें काम : चन्द्रशेखर