Next Story
Newszop

तेज रफ्तार ट्रक ने वाहनों को मारी टक्कर, युवक की मौत व चार घायल

Send Push

हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में देर रात एक ट्रक ने बेकाबू हाेकर बाइक और एक अन्य मालवाहन काे टक्कर मार दी।इस हादसे में बाइकसवार युवक की मौत हो गई, जबकि लोडर पर सवार महिला समेत 4 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया।

बताया गया कि बीती देर रात झबरेड़ा थाना क्षेत्र में इकबालपुर मार्ग पर साबतवली गांव के पास एक सीमेंट केमिकल कैप्सूल ट्रक ने सामने से आ रहे एक लोडर वाहन को टक्कर मार दी, इसके बाद अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइकसवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद सीमेंट केमिकल कैप्सूल ट्रक सड़क किनारे धंस गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस हादसे में बाइक सवार थाना झबरेड़ा के डेलना निवासी सिताब सिंह की मौत हो गई।

वहीं लोडर वाहन सवार एक महिला आंचल और तीन पुरुष घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर झबरेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलाें काे अस्पताल पहुंचाया। घायल विकास और शुभम, निवासी भगवानपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने विकास की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि साबतवाली गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। घायल महिला और तीन पुरुष एक कंपनी से काम कर वापस अपने घर लौट रहे थे, जिनको हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now