कानपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर “एकता दौड़” (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निर्देशानुसार किया गया. यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रो. विनय कुमार पाठक ने दी.
कुलपति ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत एसीपी पुलिस अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई, जिसके साथ ही “एकता दौड़” का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ तथा पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए. पूरे आयोजन के दौरान प्रतिभागियों में देशभक्ति और एकता की भावना देखने को मिली.
कार्यक्रम के समापन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव (रजिस्ट्रार) द्वारा सभी उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता प्रतिज्ञा (नेशनल यूनिटी प्लेज) दिलाई गई. प्रतिज्ञा के पश्चात सभी प्रतिभागियों ने मिलकर सरदार वल्लभभाई पटेल पर आधारित एक प्रेरणादायक डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखी, जिसमें उनके जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया.
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like

ना कोई भाषण ना ही शोर... आज तक नहीं खेला कोई इंटरनेशनल मैच, कौन हैं टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने वाले कोच अमोल मजूमदार?

हेमा मालिनी ने शाहरुख खान को मुंह पर ही कह दिया था बदसूरत, लुंगी पहने धर्मेंद्र वहीं बैठकर पढ़ रहे थे अखबार

DevUthani Ekadashi 2025:जाने एकादशी पर पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि, आपकी थाली में पूजा के लिए होनी चाहिए ये सामग्री

झूमरˈ की तरह लटकते पेट को कीजिये मैदान की तरह सपाट, वो भी घर पर इस चमत्कारी उपाय से, जरूर पढ़े﹒

गुजरात में बहुत आदमी, पुलिस छू नहीं पाएगी... अंडरवर्ड डॉन के स्टाइल में तीन विधायकों से मांगी गई मोटी रंगदारी, जान से मारने की धमकी भी दी




