मीरजापुर, 25 जून (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह-गोपीगंज मार्ग पर मंगलवार देर रात लखनपुर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी गांव निवासी 20 वर्षीय गोपीचंद गौतम के रूप में हुई है। गोपीचंद मंगलवार की रात 11:15 बजे ट्रैक्टर लेकर मीरजापुर कोतवाली देहात क्षेत्र के बेसुखिया गांव बालू लोड करने जा रहा था। जैसे ही वह लखनपुर गांव के पास पहुंचा, सामने से आ रहे एक ट्रक के दौरान ट्रैक्टर का पहिया सड़क किनारे गड्ढे में चला गया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक उसके नीचे दब गया। हादसे की सूचना पर डायल 112 और चील्ह पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद गोपीचंद को बाहर निकालाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी बद्री प्रसाद सरोज ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई मुनीम कुमार की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री