मीरजापुर, 25 जून (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह-गोपीगंज मार्ग पर मंगलवार देर रात लखनपुर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी गांव निवासी 20 वर्षीय गोपीचंद गौतम के रूप में हुई है। गोपीचंद मंगलवार की रात 11:15 बजे ट्रैक्टर लेकर मीरजापुर कोतवाली देहात क्षेत्र के बेसुखिया गांव बालू लोड करने जा रहा था। जैसे ही वह लखनपुर गांव के पास पहुंचा, सामने से आ रहे एक ट्रक के दौरान ट्रैक्टर का पहिया सड़क किनारे गड्ढे में चला गया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक उसके नीचे दब गया। हादसे की सूचना पर डायल 112 और चील्ह पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद गोपीचंद को बाहर निकालाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी बद्री प्रसाद सरोज ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई मुनीम कुमार की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
रोजगार मेला आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव : गजेंद्र सिंह शेखावत
हम झुग्गियां बचाने के लिए विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगे : आतिशी
महाराष्ट्र सरकार विधायक रोहित पवार को परेशान कर रही है : आनंद दुबे
X Reduces Premium Subscription Rates In India : भारत में सस्ता हुआ एक्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, पहले की तुलना में 47 फीसदी तक की कटौती
स्पेशल ऑप्स सीजन 2: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की जानकारी