वाराणसी, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में दुर्गाकुण्ड स्थित मणि मंदिर (धर्मसंघ) में शनिवार आधी रात श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूरे उत्साह और परम्परा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नटखट कान्हा के विग्रह की झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मणि मंदिर में प्रातः काल से ही विविध धार्मिक अनुष्ठान किया। इसमें सर्वप्रथम ठाकुर जी का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात परिसर में स्थित विशाल नर्वदेश्वर शिवलिंग का भी महाकाल श्रृंगार किया।
इस अवसर पर सम्पूर्ण धर्मसंघ परिसर में विद्युत झालरों से आकर्षक सजावट की गई थी। इस मौके पर 101 कुंतल हलवे का भोग लगाया गया जिसे दिनभर श्रद्धालुओं में वितरित किया जाता रहा। मध्यरात्रि धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज के पावन सानिध्य में प्रभु श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। ठाकुर जी को पंचामृत स्नान करा कर उनका प्राकट्य कराया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रभु की अलौकिक छवि का दर्शन कर स्वयं को धन्य करते रहे। मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कथक कलाकार विशाल के रास नृत्य एवं कृष्णा-पैट की जुगलबंदी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान कथक नर्तक विशाल कृष्ण ने जन्मोत्सव पर श्रीकृष्ण राधा पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। उन्होंने कृष्ण स्तुति से प्रारंभ कर देवी स्तुति जय-जय जगजननी पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद पारंपरिक कथक नृत्य तथा अंत मे राधा कृष्णा की लीला पर आधारित प्रथम सनेह लीला का भावपूर्ण प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में दूसरी प्रस्तुति वाराणसी के युवा सितार वादक कृष्णा मिश्रा एवं अमेरिका के पैट लैंबडिन के सरोद वादन की जुगलबंदी रही।
उन्होंने सबसे पहले राग चारुकेशी, रूपक ताल में बंदिश पेश की। उसके बाद द्रुत तीन ताल की बंदिश पेश की। अंत में एक पहाड़ी धुन सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले पर प्रशांत मिश्र एवं नवनीत प्रजापति ने संगत की। कार्यक्रम में दुर्गाचरण बालिका इंटर की छात्राओं ने श्रीजा बिस्वास के नेतृत्व में बाजी रे की प्रस्तुति दी। वहीं, गायिका शैलबाला ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संयोजन पण्डित जगजीतन पाण्डेय ने किया। इस मौके पर शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकण्ठ तिवारी की भी उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Petrol-Diesel Price: जयपुर सहित देश के प्रमुख शहरों में आज ये हैं कीमतें
प्रलय वाले दिन के लिए बनाई गई है ये तिजोरीˈ अंदर छिपी है खास चीज भारत ने भी दिया अपना हिस्सा
DPS द्वारका को फिर बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन ने खाली कराया स्कूल, सर्च ऑपरेशन जारी
'1 बच्चे कर या 5, मेरा वंश...', पायल मलिक के तीसरी बार प्रेग्नेंट होने पर अरमान मलिक खुश, कृतिका ने कही ये बात
Health Tips- क्या सच में दूध के साथ मछली खाने से होती है ये बीमारियां, जानिए पूरी डिटेल्स