बलरामपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बलरामपुर जिले के थाना क्षेत्र बरियों से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पत्नी की हत्या कर शव को घर के अंदर दफना दिया. तीन दिन बाद मामला तब उजागर हुआ जब ग्रामीणों ने घर से आ रही दुर्गंध की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवकुमार पहाड़ी कोरवा (उम्र 28 वर्ष, निवासी हटगुड़ा, चौकी बरियों) ने 23 अक्टूबर की रात अपनी पत्नी हीरमनी की ईंट से मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपित ने शव को घर के अंदर मिट्टी से दबा दिया और गांववालों को यह कहकर भ्रमित कर दिया कि पत्नी किसी से झगड़ा कर भाग गई है. तीन दिन बाद 25 अक्टूबर को गांव के ही सरपंच भगवान राम और ग्रामीणों ने घर से बदबू आने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो मिट्टी के अंदर से महिला का शव बरामद हुआ. प्रारंभिक जांच में शव पर चोट के गहरे निशान मिले हैं.
जांच अधिकारी के अनुसार, हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच चल रहा पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने बताया कि, झगड़े के दौरान गुस्से में आकर उसने ईंट से वार कर पत्नी की हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध क्रमांक 239/2025, धारा 103(1) भा.दं.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की. वैज्ञानिक टीम की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
उल्लेखनीय है कि, एक बार फिर साबित हुआ कि पारिवारिक कलह का परिणाम कितना भयावह हो सकता है. झगड़े को सुलझाने के बजाय हिंसा का रास्ता चुनने से दो जिंदगियां खत्म हो गईं. एक ने अपनी सांसें गंवाईं और दूसरा सलाखों के पीछे पहुंच गया. समाज को इससे सीख लेनी चाहिए कि गुस्सा और अहंकार कभी समाधान नहीं, विनाश का कारण बनते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like

कर्नाटक गोल्डन चैरियट ट्रेन रूट का होने जा रहा विस्तार, अब मुंबई और औरंगाबाद तक चलेगी लग्जरी रेल, जानिए डीटेल

Market Crash: अगर डॉलर 'जीरो' हो गया तो... महातबाही की दहशत पर एक्सपर्ट ने कह दी बड़ी बात, समझा दिया पूरा सीन

Bihar Elections 2025 : इस कद्दावर नेता का फैसला मोदी-शाह तक ने नहीं टाला, सीएम फेस पर सम्राट चौधरी का खुलासा

खाने के बाद पेट फूलना देता है इन परेशानियों का संकेत, ये देसी नुस्खे दिलाएंगे आराम

आपके शरीर के हर तिल का होता है अपना एक महत्व` जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब





