– श्रेष्ठ तीन ‘लोगो’ को किया जायेगा पुरस्कृत
भोपाल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत संचालित मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी (एमपीयूडीसी) ने क्रिएटिव इनिशिएटिव का शुभारंभ करते हुए एक शानदार ‘लोगो’ डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। यह पहल MyGov पोर्टल के माध्यम से जन-भागीदारी को प्रेरित करने और कंपनी की शहरी सुधार योजनाओं, शहरों में सीवरेज, जलापूर्ति और अन्य अधोसंरचना से जुड़े कार्यों के प्रति जागरूकता व पहचान को बढ़ावा देने के लिये की गई है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आम नागरिकों को https://mp.mygov.in/ पोर्टल पर अपना मौलिक डिज़ाइन JPG/PNG फॉर्मेट में अपलोड करना होगा। एमपीयूडीसी द्वारा चयनित विजेताओं के लिये प्रतिष्ठित पुरस्कारों का प्रावधान किया गया है, जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये, द्वितीय 5 हजार और तृतीय स्थान के लिए 2 हजार 500 रुपये की नगद राशि शामिल है। प्रविष्टि की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक तय की गयी है।
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से एमपीयूडीसी का उद्देश्य न केवल एक आकर्षक ब्रांड पहचान स्थापित करना है, बल्कि यह दर्शाना भी है कि कंपनी किस प्रकार जल प्रदाय परियोजना, सीवरेज परियोजना और नगरों से जुडे अधोसंरचना विकास कार्य करने के लिये कार्यरत है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारत का 'मास्टर प्लान' पूरी तरह तैयार, प्रैक्टिस सेशन का वीडियो आया सामने
पवनपुत्र ने दिया आशीर्वाद, अब इन 8 राशियों के बदले किस्मत …
भारत की बढ़ी मुश्किलें, दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम से जुड़े मोईन अली, प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अशोक गहलोत पर पलटवार – “मैं न दबाव डालता हूं, न दबाव में आता हूं”
फेक न्यूज पर कर्नाटक सरकार का बड़ा कदम: 7 साल की सजा और 10 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान Ask ChatGPT