इंफाल, 21 जून (Udaipur Kiran) । मणिपुर में शनिवार को वैश्विक समुदाय के साथ मिलकर 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। राज्य स्तरीय आयोजन इंफाल के खुमान लम्पक इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने भाग लिया और उन्होंने सैकड़ों लोगों को योग आसनों के एकीकृत सत्र का नेतृत्व किया।
योग दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में 900 से अधिक प्रतिभागियों नमे हिस्सा लिया, जिनमें छात्र, सरकारी अधिकारी, योग चिकित्सक, सुरक्षा कर्मी और आम लोग शामिल रहे। इस अवसर पर राज्यपाल ने योग को दैनिक जीवन में शामिल करने के महत्व पर जोर दिया और इसे शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक सद्भाव के लिए एक परिवर्तनकारी अभ्यास बताया।
इस सार्वजनिक कार्यक्रम के अतिरिक्त, इंफाल स्थित राजभवन में भी एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया, जहां राज्यपाल एक बार फिर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ शांत वातावरण में अनुशासित योगाभ्यास में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम, ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है, जो स्थायी जीवन और समग्र स्वास्थ्य के वैश्विक दृष्टिकोण को रेखांकित करती है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समर्थित ‘मानवता 2.0’ की अवधारणा के अनुरूप भी है, जो सचेत जीवन, ग्रहीय स्वास्थ्य और सामूहिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देता है।————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
दंपति से लूटकांड में फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
राजगढ़ः पुराने विवाद पर लोहे के पाइप से मारपीट, मां-बेटी सहित चार घायल
बथुए के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज. कैंसर की गाँठ, लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
खाटूश्यामजी में मचा हंगामा! श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच जमकर बरसी लाठियां डर से चीख पड़ीं महिलाएं, VIDEO वायरल
सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित