भोपाल, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के बैतूल जिले के मुलताई नगर में गुरुवार की शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मारपीट कर दी, जिसके बाद नगर में हंगामा मच गया. दो समुदाय के लोग सड़क पर आमने-सामने आ गए, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और संवेदनशील इलाकों की निगरानी बढ़ा दी गई है.
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव गुरुवार की शाम बाइक पर सवार होकर किसी काम से निकले थे. इसी दौरान एक मोड़ पर स्थानीय मुस्लिम युवकों ने बाइक से कट मार दिया. गाड़ी से कट लगने को लेकर युवकों के साथ उनकी कहासुनी हुई. थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया. पुलिस ने समझाइश देकर दोनों पक्षों को फिलहाल शांत कराया है.
घटना की जानकारी मिलते ही मुलताई एसडीओपी, मुलताई टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. भीड़ को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि इस हमले में यादव को चोटें भी आई हैं. पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. अभी इनके नाम सामने नहीं आए हैं.
घटना की जानकारी लगने के बाद आक्रोशित लोग फव्वारा चौक पर जमा हो गए. यहां पर मस्जिद के पास करीब 1000 की संख्या में लोग जमा है. प्रशासन ने चौक की लाइट बंद करवा दी है और लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस सायरन बजा रही है. पुलिस द्वारा हर स्थिति से निपटने की तैयारी की जा चुकी है. लाठियों के साथ और आंसू गैस के गोले और बंदूकों के साथ पुलिसकर्मी तैनात है. पांढुर्णा जिले से भी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया है.
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एएसपी कमला जोशी भी मुलताई पहुंचे हैं. थाने के सामने बड़ी संख्या में लोग जमा हैं, जिन्हें अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. जिन युवकों ने जिला प्रचारक के साथ मारपीट की, उनके घरों के सामने बड़ी संख्या में लोग जमा हैं. उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. मौके पर पुलिस भी मौजूद है.
बैतूल के Superintendent of Police वीरेंद्र जैन ने बताया कि मुलताई में हालात सामान्य हैं. बाइक से कट लगने के विवाद पर संघ के जिला प्रचारक से कुछ युवकों की हाथापाई हुई थी. उन्हें कोई चोट नहीं है. लोगों को समझाइश दी गई है. अलग-अलग थाने का पुलिस बल मुलताई में तैनात किया जा रहा है.
———————
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
रूस अजरबैजानी विमान की दुर्घटना में हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने को तैयार : पुतिन
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ आज, निर्जला उपवास शुरू, जाने शुभ मुहूर्त और पूजा सामग्री
IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहले चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI पर डालें नजर
क्या खड़ी कार में पी सकते हैं शराब` पीने वालों को पता होना चाहिए ये नियम
फिलीपींस में 'जलजला'! धरती कांपी, इमारतें हिलीं और अब समुद्र से उठ रही हैं लहरें, सुनामी की चेतावनी