राजगढ़, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात टोलनाका और ग्राम खानपुरा जोड़ के बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 14 गोवंश को मौत के घाट उतार दिया, जिनमें से कुछ मृत गोवंश को घटना के कुछ समय बाद ही क्रेन की मदद से उठा लिया गया।
दर्दनाक मंजर को देखकर ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह हाइवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन और पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझाइश दी तब ग्रामीण माने और जाम खोला गया। जानकारी के अनुसार बीती रात टोलनाका और ग्राम खानपुरा के बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक के बाद एक कर 14 गोवंश को कुचल दिया। घटना के कुछ देर बाद क्रेन की मदद से कुछ गोवंश को उठवा लिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से 14 गोवंश की मौत हुई है, जिसमें से कुछ को हादसे के बाद ही उठवा दिया गया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया, जो लगभग दो घंटे तक जारी रहा, जिससे हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आक्रोशित ग्रामीण निराश्रित गोवंश के लिए स्थाई और सुरक्षित स्थान की उपलब्धता की मांग को लेकर अड़े रहे। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार सुभाष अलावे, शहर ब्यावरा थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने ग्रामीणों को समझाइश दी तब जाकर ग्रामीण हाइवे से हटे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
सुहागरात मनाई, फिर` दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज
घर से कीड़ों और चूहों को दूर करने के प्रभावी घरेलू उपाय
इन आठ निशान` में कोई एक भी है आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत
डायबिटीज के मरीजों के लिए 5 हेल्दी चाय के विकल्प
ब्रोकरेज BofA ने आयशर, मारुति, बजाज ऑटो, हीरो, M&M समेत इन ऑटो शेयरों का टारगेट बढ़ाया, जानें