नालंदा,बिहारशरीफ 4 मई . नालंदा जिले के राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय स्थित खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज रविवार की शाम हुआ. राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय में निर्मित इंडोर हॉल संख्या-2 आयोजित खेल प्रतिस्पर्धात में बास्केटबॉल कोर्ट, हैंडबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट एवं हॉकी प्रैक्टिस टर्फ का शिलापट्ट अनावरण व लोकार्पण किया गया. वहां संचालित ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. साथ ही राज्य खेल अकादमी में खिलाड़ियों को उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गई.
राजगीर में आयोजित होनेवाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 में आयोजित कबड्डी प्रतिस्पर्धा में पांच राज्यों के टीम भाग ले रही है, जिसमें पहला मैच गर्ल्स टीम में पंजाब और हरियाणा के बीच खेला गया. दूसरी ओर व्याज टीम में महाराष्ट्र और राजस्थान के बीच खेला गया. इस प्रतिस्पर्धा में दोनों टीम की ओर से जमकर मुकाबला किया गया है.गर्ल्स टीम एक प्लांट और व्यांज टीम दो प्वाइंट से आगे खेल रहे थे. खेल प्रतिस्पर्धा को बढावा देने के लिए नालंदा के डीएम और उपविकास आयुक्त के निर्देशन में खिलाङियो की सूरक्षा का व्यापक तैयारी की गयी है.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
चेहरे की चमक मिटा देती है ये 7 बुरी आदतें, जवानी में आ जाता है बुढ़ापा. गायब हो जाता है ग्लो 〥
पेट को नेचुरली क्लीन करते हैं ये सुपर फूड्स. इन्हें खाकर आप भी कहेंगे – पेट सफा, हर रोग दफा 〥
श्योपुर में स्वदेशी तकनीक से बने स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप का सफल परीक्षण
मप्र के आलीराजपुर-बड़वानी और धार में महसूस किए गए भूकंप के झटके
आपदा से लड़ने के लिए हमें हमेशा तैयार रहना होगा, आपदा मित्र तत्पर रहें