– लोक पर्व हरेला पर जिलाधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ जिला कार्यालय परिसर में किया पौधरोपण
हरिद्वार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरेला पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अपनी पत्नी प्रज्ञा दीक्षित के साथ जिला कार्यालय परिसर रोशनाबाद में पौधारोपण कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं फावड़ा चलाकर तीन स्थानों पर पौधे रोपे। विभिन्न विभागों, संगठनों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनपद में 20 हजार पौधों का रोपण किया गया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति को हरा भरा करने तथा पर्यावरण एवं जलस्रोतों के संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक होते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में चलने वाला यह कार्यक्रम जनजागरुकता के साथ मनाया जाए तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाए जाने में के लिए जन सहभागिता एवं सभी का योगदान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। यह पर्व केवल एक पर्व ही नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है जोकि हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाना सिखाता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावण असंतुलन को रोकने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक पौधरोपण के साथ ही भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से पौधों का संरक्षण एवं देखभाल हो सके ताकि अभियान केवल पौधारोपण तक ही सीमित न रहे। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन समय की आवश्यकता होने के साथ-साथ सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी है।
हरेला पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी ने वेयर हाउस परिसर में गुरियाल के पौधा रोपित कर (मेरा वोट मेरी पहचान मेरा वृक्ष मेरी जान) थीम पर स्वीप कार्यक्रम के तहत उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता की शपथ दिलाते हुए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, परियोजना अधिकारी के एन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, जिला निबंधक सहकारिता पुष्कर सिंह पोखरियाल,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, आरटीओ नेहा झा, आरटीओ निखिल शर्मा, जिला प्रोविजन अधिकारी अविनाश भदौरिया, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली, जिला स्वीप आईकॉन वैशाली शर्मा, स्वीप समन्वयक डॉ. संतोष चमोला सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Amarnath Yatra Landslide: अमरनाथ यात्रा में अनहोनी, बालटाल रूट पर लैंडस्लाइड से महिला तीर्थयात्री की मौत, 3 घायल
Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी
बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा