कोलकाता, 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Monday सुबह सात बजे हरिदेबपुर में एक महिला को निशाना बनाकर अज्ञात बदमाश ने सड़क पर ही गोली चला दी. घायल महिला को पहले एमआरआई बागुईआटी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर एसएसकेएम अस्पताल स्थानांतरित किया गया.
पुलिस के मुताबिक, घायल महिला का नाम मौसुमी हलदार है और उनकी उम्र 38 वर्ष है. वह स्थानीय निवासी हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक बाइक पर आया और अचानक गोली चलाकर फरार हो गया. महिला की पीठ में गोली लगने की जानकारी मिली है. घटना की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे, जबकि महिला के बेटे ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
इधर, सूचना मिलते ही हरिदेबपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि हमलावर की पहचान और वारदात के कारण का पता लगाया जा सके. घटना से इलाके में भय का माहौल है. पुलिस मामले की सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

बिहार में इस सर्वे ने सभी को चौंकाया : एनडीए को 'बंपर' बहुमत, अकेले भाजपा को 80 से ज्यादा सीटें

Maharashtra Local Body Election: महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव का ऐलान, 2 दिसंबर डाले जाएंगे वोट, अगले दिन नतीजे

दिल्ली में चमत्कार हो गया! 22 हफ्ते की प्रीमैच्योर बच्ची वेटिंलेटर से मौत को मात देकर लौटी, कैसे हुआ संभव?

सरकार ने कचरे के निपटान से चार साल में 4,085 करोड़ रुपए की कमाई की

हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन Gopichand P Hinduja का 85 साल की उम्र में लंदन के अस्पताल में निधन: रिपोर्ट




