बोकारो ,9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त अजय नाथ झा बुधवार को अचानक चास नगर निगम क्षेत्र के सोलांगडीह स्थित बाबा वैद्यनाथ जन सेवा समिति वृद्ध सेवा आश्रम पहुंचे. संस्था के स्थापना दिवस पर उन्होंने आश्रम में रह रहे वृद्धजनों से मुलाकात की,उनका हालचाल जाना और उनके जीवन के अनुभवों को ध्यानपूर्वक सुना.
वृद्धजनों से संवाद के दौरान डीसी ने कहा कि आप सब हमारे समाज की नींव हैं. आपने जीवन का सबसे सुंदर हिस्सा परिवार, समाज और देश की सेवा में बिताया है. अब हमारा दायित्व है कि आपकी खुशियों और सम्मान की रक्षा करें.
उन्होंने वृद्धजनों से स्वास्थ्य, भोजन और अन्य सुविधाओं से जुड़ी जानकारी ली और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. डीसी के आगमन से वृद्धाश्रम का माहौल भावनाओं से भर गया. किसी ने भावुक होकर कहा,“बेटा, बहुत दिनों बाद कोई हमारा हाल पूछने आया,” तो किसी ने मुस्कुराते हुए कहा, “आप आए, तो लगा कोई अपना देखने आया है. आश्रम संचालक समिति ने डीसी के इस अनायास आगमन के लिए आभार जताते हुए कहा कि उनके आने से वृद्धजनों में नई ऊर्जा और आत्मीयता का संचार हुआ है. वृद्धाश्रम में बिताया गया यह समय डीसी और वृद्धजनों दोनों के लिए यादगार रहा.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like

नीमकरौली बाबा के अमेरिकी भक्त कृष्णदास ने प्रेमानंद महाराज को सुनाया भजन, श्रीराधा-कृष्ण रस में डूब गए बाबा

Phone Charging Tips: फोन की बैटरी लाइफ हो जाएगी डबल, बस इंजीनियरों का ये कहा मानकर देखें

Enrique Iglesias का मुंबई कॉन्सर्ट, झूमीं मलाइका अरोड़ा, विद्या बालन से रुबीना दिलैक तक, सेलेब्स ने की शिरकत

जब आखिरी बार महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुई थी भिड़ंत तो क्या हुआ था? देखें भारत का पूरा रिकॉर्ड

शरीरˈ में अचानक होने वाले परिवर्तनों का होता है ख़ास मतलब, जानिए कुछ ऐसे संकेत जो अचानक होते हैं﹒




