नई दिल्ली, 29 अप्रैल . पोलैंड में जारी ग्रांड चेस टूर: सुपरबेट रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट के तीसरे दिन सोमवार को भारत के अरविंद चिथंबरम और आर. प्रज्ञानानंद ने शानदार प्रदर्शन किया.
अरविंद चिथंबरम ने दूसरे दिन की शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए आज सातवें और नौवें राउंड में जान-क्रिज़टोफ़ डूडा और अलीरेज़ा फिरोजजा को हराया. इस जीत के साथ वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं. चिथंबरम ने अब तक चार मुकाबले जीते हैं, हालांकि दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है.
वहीं प्रज्ञानानंद ने दूसरे दिन के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरते हुए डेविड गव्रिलेस्कु और डूडा के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज कीं. उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है. खास बात यह रही कि तेज चालों वाले मुकाबलों में उनकी सटीकता ने उन्हें बढ़त दिलाई.
फेडोसीव शीर्ष पर बरकरार
रूस के व्लादिमीर फेडोसीव अब भी शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. हालांकि उन्होंने केवल दो मुकाबले जीते हैं, लेकिन उनकी पिछली छह बाजियाँ ड्रॉ रही हैं. दूसरी ओर, वेसलिन टोपालोव सबसे निचले पायदान पर हैं, जो अब तक छह हार के साथ केवल पांच अंक ही जुटा सके हैं.
अब ब्लिट्ज की बारी
रैपिड राउंड के समापन के बाद अब आज से ब्लिट्ज मुकाबले शुरू होंगे. मैग्नस कार्लसन की अनुपस्थिति के चलते खिताब की दौड़ खुली हुई है, और चिथंबरम व प्रज्ञानानंद दोनों भारतीय खिलाड़ी मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 1,75,000 अमेरिकी डॉलर है, और इसका प्रदर्शन पूरे ग्रांड चेस टूर सीजन की फाइनल रैंकिंग पर भी प्रभाव डालेगा.
प्रज्ञानानंद पर रहेगी सबकी नजर
तेजी से चालें चलने में माहिर प्रज्ञानानंद, जिन्होंने इस साल टाटा स्टील मास्टर्स खिताब जीतते हुए विश्व चैंपियन डी. गुकेश को भी हराया था, एक बार फिर प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरे उतरने की कोशिश करेंगे.
चिथंबरम का सफर
चिथंबरम ने प्राग मास्टर्स खिताब जीतकर यहां वाइल्डकार्ड एंट्री पाई थी और अब वे अपने जबरदस्त फॉर्म से सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.
—————
दुबे
You may also like
Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के लिए किया सीजफायर का ऐलान, इतनी तारीख से होगी शुुरूआत
8th Pay Commission: लेवल 1 से 10 तक कर्मचारियों की सैलरी में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, जानिए नया पैकेज
क्या आपको पता हैं महिलाओं के पायल पहने के पीछे क्या खास बात हैं ⤙
CMF Phone 2 Pro: Nothing का शानदार लॉन्च, जानिए फीचर्स, कीमत और ऑफर्स
सीसीपीए ने सर्विस चार्ज वापस न करने पर दिल्ली के पांच रेस्टोरेंट को भेजा नोटिस