गोरखनाथ मंदिर में Chief Minister योगी आदित्यनाथ का लगा जनता दरबारChief Minister ने 200 लोगों की समस्याएं सुनकर दिए निस्तारण के आदेश
गोरखपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान Monday सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान Chief Minister ने जरूरतमंदों को आवास दिलाने, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी और गंभीर बीमारियों से पीड़ितों के उपचार में आर्थिक सहायता देने का आत्मीय संबल दिया.
इस मौके पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा हर समस्या के प्रभावी निस्तारण के लिए संकल्पित है. जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए Chief Minister ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जन समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं और पारदर्शिता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें.
गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान Chief Minister ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की. महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में बैठाए गए लोगों तक Chief Minister खुद पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना. ध्यान से बात सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए और निस्तारण के लिए संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को संदर्भित कर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और सन्तुष्टिपरक होना चाहिए.
जनता दर्शन में एक वृद्ध महिला ने आवास की समस्या बताई. Chief Minister ने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें सरकार की योजना के तहत आवास दिलाया जाएगा. इसे लेकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित भी किया. एक महिला ने बिटिया की शादी के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई तो Chief Minister ने तुरंत मौके पर मौजूद अधिकारियों को विवाह अनुदान योजना का लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया. एक अन्य महिला ने बिजली कनेक्शन में आ रही अड़चन की जानकारी दी. इस पर Chief Minister ने अफसरों को बिजली कनेक्शन दिलाने के लिए निर्देशित किया. जनता दर्शन में Chief Minister योगी ने कहा कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. सरकार हर समस्या का समाधान करने के लिए संकल्पित है. जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे. Chief Minister ने उन्हें भरोसा दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए. इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराएगी.
जमीन कब्जा किए जाने से संबंधी शिकायतों पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को निर्देश दिया कि यदि कोई दबंग किसी की जमीन जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को Chief Minister ने खूब दुलारा और आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्हें चॉकलेट भी दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like

दिल्ली ब्लास्ट के बाद राम मंदिर की सुरक्षा और सख्त हुई, अयोध्या में हाई अलर्ट, आने-जाने वालों की हो रही जांच

क्या गंभीर का इशारा रोहित और विराट की ओर? वनडे सीरीज में हार के बाद बोले- 'टीम का रिज़ल्ट व्यक्तिगत परफॉर्मेंस..'

एक ऐसीˈ महिला जिसके पास है दो योनि, पिरियड्स और सेक्स लाइफ को लेकर खोले कई राज﹒

दिल्ली: लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार धमाके में 8 लोगों की मौत, गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया बयान

एक गलतीˈ और चली गई 250000 जीवों की जान… 1989 की वो रात, जब सिहर गया था अमेरिका﹒




