हावड़ा, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । हावड़ा के नरसिंह कॉलेज में छात्रों के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के राज्य सह-संयोजक सौविक रॉय को पार्टी ने शो-कॉज नोटिस जारी किया है। आरोप है कि सौविक ने कॉलेज के छात्रों को जबरन अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर किया और उन आपत्तिजनक गतिविधियों को कैमरे में रिकॉर्ड भी किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सौविक छात्रों को पैंट उतारने और यौनांग दिखाने के लिए दबाव डालता था। ये घटनाएं कथित तौर पर रैगिंग के नाम पर की जाती थीं। इतना ही नहीं, इन घिनौनी घटनाओं को वीडियो के रूप में सुरक्षित रखने का भी आरोप सौविक पर लगा है।
यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया है जब कस्बा कांड को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में पहले से ही उथल-पुथल है। ऐसे समय में इस नए आरोप ने राज्य की छात्र राजनीति में एक बार फिर भूचाल ला दिया है।
तृणमूल कांग्रेस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सौविक रॉय को 13 जुलाई तक स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल सौविक रॉय की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पार्टी और कॉलेज दोनों स्तरों पर जांच की प्रक्रिया जारी है।
वहीं, इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह ने बुधवार को (Udaipur Kiran) से कहा कि अगर पूरे बंगाल की जांच की जाए तो हर कॉलेज में ये सामने आएगा कि टीएमसीपी के नेता बेटी बहनों की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं। टीएमसी के छात्र यूनियन के दो ही काम हैं- पहला चंदा उठाना और दूसरा गुंडागर्दी करना।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
शराबी शिक्षक का वीडियो प्रसारित, डीईओ ने किया निलंबित
लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार
छात्रों की प्रखर और सबसे प्रमुख आवाज है अभाविप : नीलेश
भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षा कवच है पाैधराेपण : क्षेत्रीय अध्यक्ष
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण: दो दर्जन लोगों को नोटिस, 15 दिन में हटाने का अल्टीमेटम