रांची, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के सभी जिलों में तीन दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है। बारिश चार से छह जुलाई तक होगी। यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है। विभाग के अनुसार बुधवार को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्यम में सबसे अधिक बारिश रांची के कांके में 110.2 मिमी रिकॉर्ड की गई। इस दौरान राज्य के अन्य हिस्सों में हुई बारिश में हेरगंज में 107 मिमी, कुरडेग में 92.2, रामगढ़ के भुरकुंडा में 89, पलामू के पांकी में 88.9, धालभूमगढ़ में 85.4, गोयलकेरा में 75.8, नीमडीह में 65.4, गुमला के चैनपुर में 65, पदमा डीवीसी में 64, जमशेदपुर में 55.2, राजधनवार में 55.2, जमशेदपुर के गुड़ाबांधामें 55.2, रामगढ़ में 52.2, तेनुघाट में 51.6, घाटशिला में 46.8, गोविंदपुर में 45, मांडू में 44.4, डुमरी में 41.4, और मांझी में 40.6 , बंदगांव में 40.6, पालगंज में 40, पलामू के लेस्लीगंज में 40, मनोहरपुर में 39.8, कुमारड़ूंगी 38.8, महारो 36.2, रामगढ़ के गोला में 36, नामकुम में 35.2, रामगढ़ के पतरातू में 35 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
वहीं रांची और आसपास के इलाकों में बुधवार को सुबह से बादल छाए रहे।
बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 28.4, 28.1, 32.6, 31.5 और चाईबासा में तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
दैनिक राशिफल : इन 4 राशियों का बदलने वाला हैं भाग्य अचानक मातारानी कर देंगे मालामाल
मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? वायरल वीडियो रशिफल में देखे दिनभर की पूरी ज्योतिषीय भविष्यवाणी
क्वाड देशों के बयान में पहलगाम हमले की निंदा, लेकिन पाकिस्तान पर चुप्पी
लखनऊ में डबल मर्डर: दामाद ने सास-ससुर की चाकू से गोदकर की हत्या
Captain Manoj Pandey: दुश्मन गोलियां बरसाते रहे, वो आगे बढ़ते रहे, पाकिस्तानियों के आखिरी बंकर को भी तबाह कर दिया